दो की मौत के बाद प्रशासनिक अमला अलर्ट

पानी के नमूनों की जांच, जागरूक करने निकाली रैली

जबलपुर। जिले की जनपद पंचायत सिहोरा के ग्राम भण्डरा में दो लोगों की मौत होने के बाद प्रशासनिक अमला अलर्ट हो गया है।  लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की टीम ने नल-जल योजना से पाइप लाइन के जरिये घर-घर पहुंचाये जा रहे पानी के सेम्पल लेकर ग्रामीणों के सामने ही जांच की। पानी के सेम्पलों में कोई कमी नहीं पाई गई। पाइप लाइन में भी कहीं कोई लीकेज नहीं पाये गये। भण्डरा गांव में स्वच्छता रैली और स्वास्थ्य शिविर का आयोजन एवं पेयजल के नमूने की जांच की कार्यवाही कलेक्टर दीपक सक्सेना के निर्देश पर की गई। इसके अलावा   मंगलवार को स्वच्छता रैली निकालकर लोगों को घरों को साफ-सुथरा रखने एवं खान-पान में स्वच्छता बरतने की सलाह दी गई, वहीं मौसमी बीमारियों से बचाव के उपाय भी बताये गये। भण्डरा में सतर्कता के बतौर ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण करने ग्राम पंचायत भवन में स्वास्थ्य शिविर भी लगाया गया।
ज्ञात हो कि इस गांव में 49 वर्षीय महिला चंदा बाई पति स्व. मोहनलाल कोल तथा 22 माह का बालक शिवम पिता रामलोचन कोल की मौत की सूचना पाकर कलेक्टर दीपक सक्सेना   सोमवार को ग्राम भण्डरा पहुंचे थे। उन्होंने जिला पंचायत की सीईओ श्रीमति जयति सिंह के साथ गांव का भ्रमण किया और मृतक के परिजनों से उनके घर जाकर भेंट की। कलेक्टर श्री सक्सेना ने ग्राम वासियों से भी दोनों की मृत्यु के कारणों पर चर्चा की। पहले आशंका यह जताई गई थी कि दोनों की मौत उल्टी-दस्त की बीमारी फैलने से हुई है, लेकिन स्वास्थ्य विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा घर-घर किये गये सर्वे एवं ग्रामीणों से हुई चर्चा से दोनों की मृत्यु की वजह कुछ और सामने आई। कलेक्टर श्री सक्सेना ने सोमवार को भण्डरा गांव के भ्रमण के दौरान सभी विभागों के स्थानीय अमले को गांव में स्वच्छता अभियान चलाने, स्वास्थ्य परीक्षण शिविर लगाने तथा लोगों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता पैदा करने के निर्देश दिये थे।

Next Post

दलबदलू कांग्रेसियों के वापसी के दरवाजे बंद

Tue Jul 9 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email – कांग्रेस ने बना रही रणनीति, नए नेतृत्व करेगी तैयार. नवभारत प्रतिनिधि भोपाल, 9 जुलाई. लगातार हार के बाद आम जनता में फजीहत हो रही कांग्रेसियों ने पुन: संगठन को मजबूत करने कवायद शुरू कर दी है. […]

You May Like