प्रधानमंत्री मोदी ने नवरात्रि के चौथे दिन देवी कुष्मांडा की पूजा की

प्रधानमंत्री मोदी ने नवरात्रि के चौथे दिन देवी कुष्मांडा की पूजा की

नयी दिल्ली, 25 सितंबर (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नवरात्रि के चौथे दिन देवी कुष्मांडा की पूजा-अर्चना की।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो के साथ एक भक्ति संदेश साझा करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, “नवरात्रि के चौथे दिन मैं दिव्य मां के तेजस्वी रूप मां कूष्मांडा को बार-बार नमन करता हूं। मैं सूर्य के तेज से चमकने वाली देवी से प्रार्थना करता हूं कि वे अपने सभी भक्तों को समृद्धि और खुशियां प्रदान करें। उनका दिव्य प्रकाश हर जीवन को प्रकाशित करे।”

देश भर में धूमधाम से मनाया जा रहा नवरात्रि, देवी दुर्गा के नौ रूपों की पूजा करता है। प्रत्येक दिन देवी के एक अलग स्वरूप को समर्पित होता है जिसके अंतर्गत देश के विभिन्न हिस्सों में अनुष्ठान, प्रार्थना और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं।

Next Post

आउटसोर्स कर्मचारियों के शोषण का मामला गहराया

Thu Sep 25 , 2025
गुना: जिले में आउटसोर्स कर्मचारियों के शोषण का मामला गंभीर होता जा रहा है, लेकिन अब तक प्रशासन या कंपनी की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। कर्मचारियों का आरोप है कि इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड गुना में आउटसोर्स स्टाफ को तय वेतन से कम भुगतान कर […]

You May Like