तेंदूखेड़ा/दमोह:प्रदेश संस्कृति मंत्रालय के सौजन्य से नगर के हायर सेकेंडरी स्कूल प्रांगण में भजन गायिका शहनाज़ अख्तर के कार्यक्रम में देवी गीत-मैया पांव पैजनिया, ले चल मुझे महाकाल की नगरी में,पंड़ा को लग गई चुड़ैलन, पंड़ा उचको फिरो… जैसे शहनाज़ अख्तर के कई गीतों को सुनकर हजारों की संख्या में उपस्थित जन समुदाय झूमकर नाचने लगे और बेकाबू हुए धर्म प्रेमियों की व्यवस्था बनाए रखने एसडीएम सौरभ गंधर्व, तहसीलदार डॉ विवेक व्यास,एसडीओपी तेंदूखेड़ा देवी सिंह ठाकुर सहित तेंदूखेड़ा नीतीश जैन,तारादेही आलोक तिरपुड़े,तेजगढ़ थाना प्रभारी अरविंद सिंह सहित तीनों थाने के पुलिस बल को मेहनत करनी पड़ी.
कार्यक्रम के शुरुआत में प्रदेश शासन के संस्कृति विभाग के मंत्री धर्मेंद्र सिंह, उनके अनुज सत्येंद्र सिंह,नितेंद्र सिंह, नपा अध्यक्ष सुरेश जैन, सांसद प्रतिनिधि मूरत सिंह, राजेश राज ने शहनाज़ अख्तर का स्वागत किया. कार्यक्रम में कई हजार की संख्या में जन समुदाय मौजूद रहा. जिसमें महिलाओं की संख्या भी हजार से ज्यादा थी. बच्चे बूढ़े हजारों की संख्या में युवा कार्यक्रम के दौरान नाचते नजर आए. वहीं शहनाज़ अख्तर ने माता रानी और भोलेनाथ के जयकारे लगवाए और लोगों को नाचने को मजबूर कर दिया.
