टूटा मिला ताला, जेवर, नगदी ले गए चोर

जबलपुर। संजीवनी नगर थाना अंतर्गत सतपुड़ा एवेन्यू के सामने साई कालोनी में चोरों ने एक सूने घर पर धावा बोलते हुए सोने चांदी के जेवरात पार कर दिए। आज सुबह जब परिवार नागपुर से वापस लौटा तो उन्हें चोरी का पता लगा।

पुलिस ने बताया कि शुक्रवार को हर्ष वर्धन देव 60 वर्ष निवासी सतपुड़ा एवेन्यू के सामने साई कालोनी ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह मल्टी मोड ट्रांसपोर्ट कम्पनी में मैनेजर के पद पर प्राईवेट काम करता है। 31 अगस्त को कम्पनी बंद होने से जॉब छोड़ दिया है। 13 सितंबर को रात में अपनी मां सुधा देव व पत्नी अनीता देव, बेटा यश देव के साथ नागुपर गया था। बेटा यश नागपुर में जॉब करता है, शुक्रवार सुबह घर वापस आये मेनगेट का ताला खोलकर अंदर गये तो देखा अंदर के मेन दरवाजे का ताला टूटा था, आलमारी में रखे कपड़े पलंग पर फेैले हुये थे, आलमारी के लाकर में सोने का मंगलसूत्र, झुमकी, चांदी की बिछिया, चांदी के बर्तन गिलास कटोरी, थाली तथा नगदी 1 हजार रूपये गायब थे।

Next Post

पुलिस ने किया बलवा ड्रिल, डायल 112 स्टाफ को मिली नई ट्रेनिंग

Fri Sep 19 , 2025
छतरपुर। आज शुक्रवार को पुलिस की ओर से बलवा ड्रिल का आयोजन किया गया। इस दौरान नई डायल 112 गाड़ियों के स्टाफ को गाड़ियों में उपलब्ध नई सुविधाओं और आधुनिक उपकरणों के उपयोग की जानकारी दी गई। ड्रिल में दिखा पथराव से लेकर फायरिंग तक का अभ्यास छतरपुर पुलिस लाइन […]

You May Like