
जबलपुर। संजीवनी नगर थाना अंतर्गत सतपुड़ा एवेन्यू के सामने साई कालोनी में चोरों ने एक सूने घर पर धावा बोलते हुए सोने चांदी के जेवरात पार कर दिए। आज सुबह जब परिवार नागपुर से वापस लौटा तो उन्हें चोरी का पता लगा।
पुलिस ने बताया कि शुक्रवार को हर्ष वर्धन देव 60 वर्ष निवासी सतपुड़ा एवेन्यू के सामने साई कालोनी ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह मल्टी मोड ट्रांसपोर्ट कम्पनी में मैनेजर के पद पर प्राईवेट काम करता है। 31 अगस्त को कम्पनी बंद होने से जॉब छोड़ दिया है। 13 सितंबर को रात में अपनी मां सुधा देव व पत्नी अनीता देव, बेटा यश देव के साथ नागुपर गया था। बेटा यश नागपुर में जॉब करता है, शुक्रवार सुबह घर वापस आये मेनगेट का ताला खोलकर अंदर गये तो देखा अंदर के मेन दरवाजे का ताला टूटा था, आलमारी में रखे कपड़े पलंग पर फेैले हुये थे, आलमारी के लाकर में सोने का मंगलसूत्र, झुमकी, चांदी की बिछिया, चांदी के बर्तन गिलास कटोरी, थाली तथा नगदी 1 हजार रूपये गायब थे।
