कुआलालंपुर 26 मई (वार्ता) पूर्व विश्व चैंपियन पीवी सिंधु को मलेशिया मास्टर्स 2024 बैडमिंटन महिला एकल स्पर्धा के फाइनल में रविवार को चीन की दूसरी वरीयता प्राप्त वांग झी यी से हारकर खिताब जीतने से चूक गई।
आज यहां खेले गये फाइनल मुकाबले में पांचवीं वरीयता प्राप्त सिंधु ने पहला गेम जीत लिया और उसके बाद वांग झी यी ने दूसरा गेम अपने नाम कर लिया। इसके बाद सिंधु ने एक घंटा 28 मिनट तक चले मैच के अंतिम और निर्णायक गेम में अपनी प्रतिद्वंद्वी को कड़ी टक्कर दी लेकिन अंत में पीवी सिंधु को वांग झी यी से 21-16, 5-21, 16-21 से हार का सामना करना पड़ा।
सिंधु ने मैच की शुरुआत से ही दूसरी वरीयता प्राप्त वांग को कड़ी टक्कर दी। पहले गेम में ब्रेक के बाद भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी ने बढ़त हासिल करने के लिए तेजी से अंक लेना शुरू कर दिया और 21-16 से जीत हासिल करते हुए मजबूत शुरुआत की।
दूसरे गेम के बाद सिंधु ने ब्रेक से पहले आठ अंकों की बढ़त हासिल कर ली। हालांकि, वांग झी यी ने एकबार फिर शानदार वापसी की और 13-ऑल के स्कोर पर पहुंचने से पहले घाटे को कम करने के लिए लगातार पांच अंक लिए। उसके बाद से चीनी शटलर ने सिंधु को वापसी का कोई मौका नहीं दिया और साल का अपना दूसरा खिताब जीतने के लिए एक घंटे और 19 मिनट में मुकाबले को अपने नाम कर लिया। चार मुकाबलों में सिंधु की वांग के खिलाफ यह दूसरी हार थी।