बीजापुर 26 मई (वार्ता) छत्तीसगढ़ के बस्तर में नक्सलियों के एक दिन के बंद का रविवार को आंशिक असर रहा। इस दौरान नक्सलियों ने दो मोबाइल टॉवरों को आग के हवाले कर दिया।
नक्सलियों ने बीजापुर के मोदकपाल थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत कांदुलनार के आदेड में लगे दो टॉवर में आग लगाकर जमकर उत्पात मचाया। टावर में आग लगाने के बाद वहां रखे जेनरेटर को भी जला दिया गया। इसकी पुष्टि मोदकपाल थाना प्रभारी ने भी की है।
नक्सलियों ने बंद को लेकर बीजापुर इलाके में जमकर उत्पात मचाया है। पिछले दिनों भी नक्सलियों ने आवापल्ली-उसूर मार्ग को खोदकर बैनर व पोस्टर रास्ते लगाकर मार्ग को अवरुद्ध कर दिया था।
माओवादियों के बुलाए बंद का कोई खास असर बीजापुर के अंदरुनी इलाकों में नजर नहीं आया। आम दिनों की तरह सड़कों पर गाड़ियां चल रही हैं। आम दिनों की तरह ही दुकानें और प्रतिष्ठानें भी खुली हैं। इसके कारण नक्सलियों का बुलाया बंद पूरी तरह से बेअसर दिखाई दिया। बीजापुर के भोपालपटनम, भैरमगढ़, आवापल्ली, जांगला इलाके में जहां नक्सलियों की तूती पहले बोलती थी, वहां भी बंद का कोई खास असर देखने को नहीं मिल रहा है।
गौरतलब है कि गत 10 मई को सुरक्षा बलों के साथ हुए मुठभेड़ को ‘फर्जी’ बताते हुए नक्सलियों ने आज बंद का आह्वान किया था।