हिंसा की छिटपुट घटनाओं के बीच नक्सलियों के ‘बस्तर बंद’ का आंशिक असर

बीजापुर 26 मई (वार्ता) छत्तीसगढ़ के बस्तर में नक्सलियों के एक दिन के बंद का रविवार को आंशिक असर रहा। इस दौरान नक्सलियों ने दो मोबाइल टॉवरों को आग के हवाले कर दिया।

नक्सलियों ने बीजापुर के मोदकपाल थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत कांदुलनार के आदेड में लगे दो टॉवर में आग लगाकर जमकर उत्पात मचाया। टावर में आग लगाने के बाद वहां रखे जेनरेटर को भी जला दिया गया। इसकी पुष्टि मोदकपाल थाना प्रभारी ने भी की है।

नक्सलियों ने बंद को लेकर बीजापुर इलाके में जमकर उत्पात मचाया है। पिछले दिनों भी नक्सलियों ने आवापल्ली-उसूर मार्ग को खोदकर बैनर व पोस्टर रास्ते लगाकर मार्ग को अवरुद्ध कर दिया था।

माओवादियों के बुलाए बंद का कोई खास असर बीजापुर के अंदरुनी इलाकों में नजर नहीं आया। आम दिनों की तरह सड़कों पर गाड़ियां चल रही हैं। आम दिनों की तरह ही दुकानें और प्रतिष्ठानें भी खुली हैं। इसके कारण नक्सलियों का बुलाया बंद पूरी तरह से बेअसर दिखाई दिया। बीजापुर के भोपालपटनम, भैरमगढ़, आवापल्ली, जांगला इलाके में जहां नक्सलियों की तूती पहले बोलती थी, वहां भी बंद का कोई खास असर देखने को नहीं मिल रहा है।

गौरतलब है कि गत 10 मई को सुरक्षा बलों के साथ हुए मुठभेड़ को ‘फर्जी’ बताते हुए नक्सलियों ने आज बंद का आह्वान किया था।

Next Post

मजदूरों से सुबह शाम ही काम करवायें समृद्ध लोग: गहलोत

Sun May 26 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email जयपुर, 26 मई (वार्ता) राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक गहलाेत ने समृद्ध लोगों से कमजोर एवं निम्न आय वर्ग के लोगों से सुबह और शाम को ही काम करवाने का आग्रह किया […]

You May Like

मनोरंजन