
ग्वालियर। ग्वालियर पहुंचे केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने यूपीआई मामले में कहा कि यूपीआई अब विश्व व्यापी हो चुका है. यह केवल भारत ही नहीं, बल्कि नेपाल, भूटान, यूएई, फ्रांस, मॉरीशस तक पहुंच गया है. यह प्रधानमंत्री मोदी की क्षमता, लक्ष्य और दृढ़ इच्छा शक्ति से ही संभव हो पाया है. भारतीय डाक विभाग भी यूपीआई को लेकर विश्व भर में पहल कर रहा है और इसके बहुत अच्छे दूरगामी नतीजे आएंगे.
सिंधिया ने यहां कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में बहुत बड़ा समझौता यूपीआई का संयुक्त राष्ट्र की संस्था यूपीयू के साथ हुआ है, 1875 में यह संस्था स्थापित हुई थी. इस दौरान 23 अरब देश के साथ भी मुलाकात हुई. यूपीयू संस्था के साथ भारत का डीपीआई के तहत यूपीआई का समझौता हुआ, ताकि उसकी जो क्षमता है और उससे जो सीख मिले. वह यूपीओ में भी सम्मिलित हो. इस समझौते पर हमारे भी हस्ताक्षर हुए हैं.
