
छतरपुर। प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (आयुष्मान भारत) के क्रियान्वयन में छतरपुर जिले ने उल्लेखनीय उपलब्धि दर्ज की है। जिले में अब तक 9 लाख से अधिक आयुष्मान कार्ड बनाए जा चुके हैं, जबकि लक्ष्य 11 लाख कार्ड का तय है। स्वास्थ्य विभाग का दावा है कि जिले की स्थिति संभाग में सबसे बेहतर है और जल्द ही शत-प्रतिशत उपलब्धि हासिल कर ली जाएगी।
बुजुर्गों को मिलेगा अतिरिक्त कवरेज
योजना के तहत 70 वर्ष और उससे अधिक आयु के लोगों को 10 लाख रुपए तक का पारिवारिक कवरेज मिलेगा। वहीं 70 वर्ष से कम आयु वर्ग के लिए 5 लाख रुपए का अतिरिक्त टॉप-अप प्रावधान है। यह लाभ परिवार के अन्य पात्र सदस्यों के साथ साझा किया जा सकेगा। हालांकि, जिन लोगों को पहले से सरकारी स्वास्थ्य बीमा योजनाओं का लाभ मिल रहा है, वे केवल एक विकल्प ही चुन सकेंगे और बाद में इसमें बदलाव संभव नहीं होगा।
निजी बीमा धारकों को भी लाभ
सरकार ने यह भी स्पष्ट किया है कि 70 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिक, चाहे वे निजी बीमा या कर्मचारी राज्य बीमा योजना के अंतर्गत आते हों, फिर भी आयुष्मान योजना का लाभ उठा सकेंगे। इससे उन परिवारों को सीधी राहत मिलेगी, जो महंगी प्राइवेट बीमा पॉलिसियों के बावजूद पर्याप्त कवरेज नहीं पा रहे थे।
जिले में 82% लक्ष्य हासिल
स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि जिले में अब तक लगभग 82 प्रतिशत लक्ष्य पूरा हो चुका है। ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में विशेष शिविर लगाए जा रहे हैं ताकि कोई भी पात्र परिवार योजना से वंचित न रह जाए।
