भोपाल में झमाझम बारिश से कई इलाकों में सड़कों पर पानी भरा

भोपाल। आज बुधवार दोपहर को राजधानी में अचानक हुई तेज झमाझम बारिश ने सड़कों को पानी-पानी कर दिया। करीब एक घंटे में 35 मिमी बारिश दर्ज की गई, जिससे कई कॉलोनियों और मुख्य मार्गों पर जलभराव की स्थिति बन गई। न्यू मार्केट, अरेरा कॉलोनी, कोलार रोड,भेल एरिया और एमपी नगर जैसे व्यस्त इलाकों में सड़कों पर पानी भरने से राहगीरों और वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। नालियों का पानी तेजी से सड़कों पर भर गया और जगह-जगह जाम की स्थिति बन गई। लोगों को जलजमाव की दिक्कत तकरीबन हर इलाके में झेलनी पड़ी। कई दुपहिया वाहन बीच सड़क पर बंद हो गए, वहीं स्कूल से लौटते बच्चों और दफ्तर जाने वाले लोगों को गीली सड़कों और भरे पानी से होकर गुजरना पड़ा। नगर निगम के दावे बारिश के पानी के सामने एक बार फिर बौने साबित हुए। लोगों का कहना है कि हर साल यही स्थिति बनती है, लेकिन स्थायी समाधान नहीं निकलता।

Next Post

छतरपुर आयुष्मान भारत योजना में अव्वल, 9 लाख से अधिक कार्ड बने

Wed Sep 3 , 2025
छतरपुर। प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (आयुष्मान भारत) के क्रियान्वयन में छतरपुर जिले ने उल्लेखनीय उपलब्धि दर्ज की है। जिले में अब तक 9 लाख से अधिक आयुष्मान कार्ड बनाए जा चुके हैं, जबकि लक्ष्य 11 लाख कार्ड का तय है। स्वास्थ्य विभाग का दावा है कि जिले की स्थिति संभाग […]

You May Like