पाकिस्तान में विस्फोट में 13 लोगों की मौत, 31 घायल

इस्लामाबाद, 03 सितंबर (वार्ता ) पाकिस्तान के बलूचिस्तान सूबे में मंगलवार को हुए एक जोरदार धमाके में कम से कम 13 लोगों की मौत हो गयी और अन्य 31 घायल हो गए।
सूबे के स्वास्थ्य मंत्रालय प्रवक्ता वसीम बेग ने हताहतों की पुष्टि करते हुए बताया कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है क्योंकि घायलों में कई की हालत गंभीर बनी हुई है। ये विस्फोट सूबे की राजधानी क्वेटा के शाहवानी स्टेडियम इलाके में एक राजनीतिक सम्मेलन के पास हुआ।
सरकारी अधिकारियों के अनुसार, यह विस्फोट एक आत्मघाती बम विस्फोट प्रतीत होता है। उन्होंने कहा कि घटना की वजह और हमले के दोषियों को पकड़ने के लिए जांच शुरू कर दी गई है।
हमले के बाद, कानून प्रवर्तन एजेंसियां और बचाव दल घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर दी है और सबूत इकट्ठा करना शुरू कर दिया है। अभी तक किसी भी समूह ने विस्फोट की जिम्मेदारी नहीं ली है।

Next Post

ग्वालियर किले की घाटी पर ट्रक ने कुचला, युवक की मौके पर मौत

Wed Sep 3 , 2025
ग्वालियर। ग्वालियर किले के उरवाई गेट इलाके में बुधवार को बड़ा हादसा हो गया। ग्वालियर किले की घाटी से उतर रहे एक व्यक्ति को अज्ञात ट्रक ने बेरहमी से कुचल दिया। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रक संभवतः […]

You May Like