पंजाब बाढ़ पीड़ितों की मदद करेंगे सोनू सूद

मुंबई, 02 सितंबर (वार्ता) बॉलीवुड स्टार सोनू सूद पंजाब में बाढ़ से पीड़ित लोगों की मदद करेंगे।

कोरोना महामारी में लोगों की मदद कर मसीहा बन चुके सोनू सूद अब पंजाब में बाढ़ से पीड़ित लोगों की मदद करेंगे। सोनू सूद ने कहा है कि वह पंजाब के जरूरतमंद लोगों की मदद करने की मुहिम में कई लोगों को साथ जोड़ रहे हैं और पीड़ितों तक हर तरह की मदद पहुंचाएंगे। उन्होंने अन्य लोगों से भी मदद के लिए आगे आने की अपील की है।

सोनू सूद ने एक्स पर कहा,मैं पंजाब के साथ खड़ा हूं। इन भीषण बाढ़ों से प्रभावित कोई भी अकेला नहीं है। हम सब मिलकर हर एक व्यक्ति को दोबारा खड़ा होने में मदद करेंगे। उन्होंने कहा,आपको किसी भी तरह की मदद चाहिए, तो बेहिचक संदेश भेजें। हम अपनी पूरी कोशिश करेंगे कि आप तक पहुंच सकें और हर संभव सहायता दें। पंजाब मेरी रूह है। चाहे सब कुछ दांव पर क्यों न लगाना पड़े, मैं पीछे नहीं हटूंगा। हम पंजाबी हैं और हम कभी हार नहीं मानते।

सोनू सूद ने एक्स पर जारी किए गए वीडियो में कहा है, ‘मैं कहना चाहता हूं कि पंजाब में बहुत सारी जानें गई हैं। कई जानवर बह गए। हम सबको मिलकर पंजाब को दोबारा खड़ा करना है, जो भी आपसे हो सके, आपके गांव से जो भी मदद मिल सके, कृपया करें। मैं भी बहुत से लोगों को जोड़ने की कोशिश कर रहा हूं।’

सोनू सूद ने कहा है कि जिस भी किसी को जो भी जरूरत हो, वो बेझिझक उन तक पहुंचाएं। साथ ही उन्होंने जनता से भी मदद के लिए आगे आने और पंजाब को दोबारा खड़े करने में मदद करने की अपील की है।

 

Next Post

शी जिनपिंग और उज़्बेक राष्ट्रपति शावकत मिर्जियोयेव की हुई मुलाकात

Tue Sep 2 , 2025
बीजिंग, 2 सितंबर (वार्ता) शंघाई सहयोग संगठन शिखर सम्मेलन 2025 (एससीओ) में शामिल होने के लिए चीन आये उज़्बेकिस्तान के राष्ट्रपति शावकत मिर्जियोयेव की चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मंगलवार को मुलाकात हुई। इस दौरान श्री जिनपिंग ने कहा कि चीन उज़्बेकिस्तान की संप्रभुता, सुरक्षा और विकास हितों की […]

You May Like