एक रजिस्ट्रेशन पर दो दुकाने संचालित पाए जाने पर कार्रवाई। 

सागर। जिला खाद्य सुरक्षा प्रशासन सागर द्वारा कलेक्टर संदीप जी आर के निर्देश अनुसार डॉ. ममता तिमोरी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सागर के मार्गदर्शन में खाद्य सुरक्षा प्रशासन मावा मिठाई चाट चौपाटी किराना दुकानों की सतत् निगरानी की जा रही है एवं अनियमितताए पाये जाने पर विधिवत कार्यवाही की जा रही है कटरा मिनिस्पल स्कूल के पास स्थित चाट चौपाटी का निरीक्षण करने पर इंडियन मसाला डोसा, दिगम्बर चाट सेंटर पर रजिस्ट्रेशन नहीं पाया गया। जबकि श्री नाथ पाव भाजी के दो-दो प्रतिष्ठानों का संचालन एक ही रजिस्टेशन पर करना पाया गया उक्त सभी पर वैधानिक कार्यवाही के तहत सक्षम न्यायालय में प्रकरण प्रस्तुत किये जायेगे। बस स्टेण्ड स्थित गब्बर चाट पर विक्रय हेतु रखे समोसा बालू साई की जांच चलित खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला से प्राथमिक स्तर पर कराने पर रिपोर्ट निगेटिव आने पर नमूना जांच हेतु राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भेजे गए। इसके अलावा साफ-सफाई एवं अन्य अनियमिताए पाये जाने पर सुधार सूचना की भी कार्यवाही की गई नवीन किराना बस स्टेण्ड में विक्रय हेतु रखे पैक्ड समोसे जिनमें लेवल सबंधी कोई भी सूचना नही पाये जाने पर नमूने संग्रहित कर जांच हेतु राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भेजे गए।

Next Post

25 वर्ष पूर्व लगाया संस्कार शिक्षा का पौधा वृक्ष बन गया

Sat Aug 30 , 2025
(सुनिलयोगी)बागली। बागली जनपद क्षेत्र के अंतिम छोर पर सन 2000 में कुछ प्रबुद्ध वर्ग नागरिकों ने भारतीय संस्कृति और क्षेत्रीय संस्कृति को शिक्षा के रूप में देने का कार्य आरंभ किया हालांकि इन कार्यकर्ताओं की संख्या गिनती की है। लेकिन उनके द्वारा अभी तक 2000 से अधिक बच्चों को भारतीय […]

You May Like