
भोपाल। थाना बागसेवनिया पुलिस ने लूट के आरोपियो को 24 घण्टे के भीतर गिरफ्तार किया. आरोपीगण काफी समय से क्षेत्र में लगातार लूट की घटनाओ को अंजाम दे रहे थे. आरोपियों द्वारा लूट में मशरूका बरामद पुलिस ने किया है.
पुलिस जानकारी के अनुसार फरियादी राधेश्याम मीना उम्र 65 वर्ष गुना निवासी ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी. जिसमें उन्होंने बताया था कि वह खेती किसानी का काम करते है. 28 अगस्त को करीब 11.30 बजे सुबह एम्स अस्पताल के तीन नम्बर गेट पर तीन लडकों नें उन्हों घेर लिया. एक ने उन्हें पकडा और दूसरे नें कुर्ते के अन्दर रखा पर्स जबरदस्ती लूट लिया. एक तीसरा आरोपी भी इसमें शामिल था. शोर मचाने के बाद आरोपी भाग निकले. मामले की शिकायत के बाद पुलिस ने घटना स्थल के आसपास के लगे लगभग सीसीटीवी कैमरो का बारीकी से निरीक्षण किया. सूचना पर आरोपियों को पूछताछ के लिए थाने बुलाया गया. पूँछताछ में आरोपियों ने बुजुर्ग से लूट कि घटना को स्वीकार किया. उनके पास से लूट का सामान पुलिस ने बरामद किया. आरोपियों की पहचान सुधीर शर्मा उम्र 38 साल निवासी एमपीनगर, मधु पाईकराव उम्र 27 साल निवासी कटारा हिल्स और एक तीसरे आरोपी रोहित सपकाले उर्फ सोनू उम्र 25 साल निवासी गोविन्दपुरा के रूप में हुई है.
