ग्वालियर: अखिल भारतीय नामदेव क्षत्रिय महासंघ, नई दिल्ली की ग्वालियर संभाग ईकाई द्वारा आज संभागीय अध्यक्ष जेपी नामदेव के नैतृत्व में मुख्य मंत्री के नाम जिलाधीश को ज्ञापन सौंप कर कहा कि संत शिरोमणि नामदेव महाराज, जिनके करोड़ों भक्तों और अनुयायी हैं, ऐसे महान संत के संबंध में प्रयागराज की एक प्रकाशन संस्था द्वारा यूपीएससी की परीक्षा हेतु प्रकाशित हल प्रश्न पत्र सूची में अनर्गल व्याख्या करते हुए गलत, अभद्र एवं अपमानजनक जानकारी छापी है ।
प्रकाशक के उक्त कृत्य की नामदेव समाज ने निन्दा कर मध्य प्रदेश एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री से दण्डात्मक कार्यवाही की अपेक्षा की है। यह भी मांग की गई कि प्रकाशन समूह अपने उक्त गैर जिम्मेदाराना कृत्य के लिए सार्वजनिक रूप से क्षमा याचना कर उपरोक्त पुस्तक की छपाई तुरंत बंद करवाऐं एवं जो पुस्तक वितरक द्वारा बाजार में भेजी गई हैं, उन्हें भी तत्काल प्रभाव से वापस मंगाकर नष्ट की जावें अन्यथा वैधानिक कार्यवाही की जावेगी ।
प्रतिनिधिमंडल में जेपी नामदेव संभागीय अध्यक्ष, रामबिहारी नामदेव संभागीय सचिव, प्रमोद कुमार नामदेव उपाध्यक्ष, गोविन्द नामदेव जिला अध्यक्ष, संजय नामदेव, ओम प्रकाश नामदेव, ललित नामदेव एवं संजय नामदेव एग्रो के साथ अनेक समाज बन्धु उपस्थित थे ।
