सरकार मत्स्य उत्पादों का निर्यात बढ़ाने का कर रही है प्रयास: राजीव रंजन सिंह

नयी दिल्ली, 01 अप्रैल (वार्ता) केन्द्रीय मत्स्य पालन, पशुपालन एवं डेयरी मंत्री राजीव रंजन सिंह ने मंगलवार को लोकसभा में कहा कि देश में मत्स्य उत्पादन निरंतर बढ़ रहा है और सरकार मत्स्य उत्पादों का निर्यात बढ़ाने का प्रयास कर रही है।

श्री सिंह ने प्रश्न काल के दौरान भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वैजयंत पांडा के प्रश्न के उत्तर में कहा कि सरकार मत्स्य उत्पादकों को उनके उत्पाद का बेहतर दाम दिलाने के लिये विपणन आदि की व्यवस्था कर रही है। इसके लिये ई-मार्केटिंग पोर्टल लॉन्च किया गया है, जिसका मत्स्य उत्पाद से जुड़े लोगों को लाभ भी मिल रहा है।

श्री सिंह ने श्री पांडा के एक अन्य प्रश्न का उत्तर देते हुए कहा कि भारत दुग्ध उत्पादन में विश्व में पहले स्थान पर है। उन्होंने कहा कि दुग्ध उत्पादों के निर्यात में पशुओं के खुरपका और मुंहपका रोग (एफ एम डी) बाधा उत्पन्न कर रहा है। मोदी सरकार देश को वर्ष 2030 तक एफएमडी से मुक्त राष्ट्र घोषित कराने के प्रयास कर रही है।

केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डाॅ वीरेन्द्र कुमार ने एक प्रश्न के उत्तर में कहा कि सरकार आदर्श ग्राम अनुदान योजना के तहत अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के विद्यार्थियों के लिये छात्रावास के लिये धन उपलब्ध कराती है। उन्होंने कहा कि इस मद में 105 करोड़ रुपये जारी किये गये हैं।

आजाद समाज पार्टी के चंद्रशेखर के प्रश्न के उत्तर में केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री एस पी सिंह बघेल ने कहा कि सरकार अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के छात्रावासों की मरम्मत के लिये धन उपलब्ध कराती है। सरकार 100 छात्रों वाले छात्रावास के लिये 10 लाख और 50 छात्रों के छात्रावास के लिये पांच लाख रुपये मुहैया कराती है। उन्होंने कहा कि नगीना संसदीय क्षेत्र के लिये छात्रावास की खातिर यदि कोई प्रस्ताव आता है, तो उसे स्वीकृति प्रदान की जायेगी।

केन्द्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री जितिन प्रसाद ने कांग्रेस के डॉ किरसन नामदेव के प्रश्न के उत्तर में कहा कि सरकार घरेलू उद्योग के हितों और आपूर्ति श्रृंखला बनाये रखने का निरंतर प्रयास करती है। सरकार किसानों के हितों की रक्षा का भी निरंतर ध्यान रखती है। किसान हित सरकार की प्राथमिकताओं में हैं।

Next Post

दरभंगा हवाई अड्डे का 1400 करोड़ से हो रहा है विस्तार: मंत्री

Tue Apr 1 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली 01 अप्रैल (वार्ता) केन्द्रीय नागर विमानन मंत्री किंजारापु राममोहन नायडू ने मंगलवार को राज्यसभा में कहा कि बिहार में ग्रीन फील्ड अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा का निर्माण पटना के करीब ही किया जायेगा और दरभंगा हवाई […]

You May Like

मनोरंजन