डॉ. अंबेडकर की विरासत समाज को करती है प्रेरित: देवड़ा

भोपाल, 15 अक्टूबर (वार्ता) मध्यप्रदेश उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा ने कहा कि डॉ. भीमराव अंबेडकर के भारतीय समाज में समानता, न्याय और सामाजिक समरसता के सिद्धांत आज भी प्रासंगिक हैं।

श्री देवड़ा आज ऑल इण्डिया एससी-एसटी रेलवे कर्मचारी संघ के अधिवेशन को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि डॉ. अंबेडकर द्वारा स्थापित किये गये सिद्धांत विशेष रूप से वंचित वर्गों के अधिकारों और सम्मान की सुरक्षा, हमारे समाज के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

उप मुख्यमंत्री ने कहा कि रेलवे में कार्य करने वाले इन वर्गों के कर्मचारियों को डॉ. अंबेडकर के विचारों से प्रेरणा लेनी चाहिये। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बाबा साहेब के पंचतीर्थ के महत्व को समझकर उसका पुनर्निर्माण एवं विस्तार किया। उन्होंने कहा कि समाज के अंतिम छोर तक खड़े दलित वर्ग के अधिकारों के लिये काम किया।

इस अवसर पर महापौर श्रीमती मालती राय, राष्ट्रीय अध्यक्ष बी.एल. बरैया, सचिव श्री अशोक कुमार, शाक्य पुत्र सागरजी उपस्थित रहे।

Next Post

सीताफल की बहार थोक व्यापारी नहीं मिलते खेरची में बेचना मजबूरी 

Tue Oct 15 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नवभारत बागली। वर्तमान समय में बागली सहित पूंजा पूरा उदय नगर राता तलाई, पीपरी,पोला खाल सहित अधिकतर छोटे-छोटे गांव में बड़ी मात्रा सीताफल के पौधे लगे हुए हैं । 20 वर्ष पूर्व खेत की सुरक्षा के लिए […]

You May Like