—
*4 जून को नेहरू स्टेडियम में होगी मतगणना*
इंदौर 23 मई, 2024
लोकसभा निर्वाचन 2024 अंतर्गत इन्दौर जिले की समस्त 9 विधानसभा की मतगणना 04 जून 2024 को नेहरू स्टेडियम इन्दौर में सम्पन्न होगी। मतगणना सुचारू एवं सुव्यवस्थित संपादित करने के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आशीष सिंह द्वारा अधिकारियों को दायित्व सौंपे गये हैं। समस्त अधिकारियों को अपने दायित्वों का निर्वाह समयावधि में सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये हैं।
इस संबंध में जारी आदेशानुसार जिला योजना एवं सांख्यिकी अधिकारी श्री माधव बेन्डे को मतगणना कार्य हेतु मेनपावर प्रबंधन, सहायक आयुक्त आबकारी श्री मनीष खरे को प्रेक्षक प्रबंधन, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण श्री वी.के. जैन को मतगणना स्थल पर विद्युत व्यवस्था प्रबंधन, संयुक्त कलेक्टर श्री विजय मंडलोई को यातायात परिवहन एवं पार्किंग व्यवस्था, जिला कोषालय अधिकारी श्रीमती मोनिका सोनी को स्ट्रांग रूम प्रबंधन का दायित्व सौंपा गया है। अपर कलेक्टर श्रीमती सपना लोवंशी इनकी समन्वयकर्ता अधिकारी होंगी।
इसी तरह डिप्टी कलेक्टर श्री सुदीप मीणा को प्रशिक्षण प्रबंधन, जिला कोषालय अधिकारी श्रीमती मोनिका सोनी को मतगणना में संलग्न अधिकारी-कर्मचारियों को मानदेय भुगतान का दायित्व सौंपा गया है। इनके समन्वयकर्ता अधिकारी इंदौर विकास प्राधिकरण के सीईओ श्री आर.पी. अहिरवार होंगे। इसी प्रकार एसडीएम श्री अजय भूषण शुक्ला को मतगणना स्थल पर सुरक्षा प्रबंधन, वीडियोग्राफी, सीसीटीवी कवरेज, प्रभारी डिप्टी कलेक्टर सुश्री निधि वर्मा को ईवीएम प्रबंधन का कार्य सौंपा गया है। अपर कलेक्टर श्री रोशन राय इनके समन्वयकर्ता अधिकारी होंगे।
जिला सूचना अधिकारी श्रीमती प्रीति कोठारी और प्रबंधक ई-गवर्नेंस श्री अतुल दुबे को मतगणना स्थल पर तकनीकी व इंटरनेट संसाधन, विधानसभा खण्डवार इनकोर प्रविष्टी की व्यवस्था, संयुक्त संचालक जनसम्पर्क डॉ. आर.आर. पटेल को मीडिया कम्युनिकेशन प्रबंधन, प्रभारी डिप्टी कलेक्टर सुश्री सीमा कनेश को उदघोषणा व्यवस्था की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इनके समन्वयकर्ता अधिकारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री सिद्धार्थ जैन होंगे।
संयुक्त कलेक्टर श्रीमती रोशनी वर्धमान को मतगणना स्टेशनरी सामग्री व सीलिंग सामग्री व्यवस्था, डिप्टी कलेक्टर श्री राकेश परमार को संकेतक, सूचना बोर्ड, गणना हॉल बोर्ड व्यवस्था और मतगणना व्यवस्था प्रबंधन तथा संयुक्त कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा को मतगणना उपरांत जानकारी प्रेषण करने का दायित्व सौंपा गया है। इनके समन्वयकर्ता अधिकारी अपर कलेक्टर श्री राजेन्द्र सिंह रघुवंशी होंगे।
इसी तरह संयुक्त कलेक्टर श्री प्रदीप सोनी को डाक मतपत्र, ईटीपीबीएस व्यवस्था, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी.एस. सैत्या को चिकित्सा प्रबंधन और जिला आपूर्ति नियंत्रक श्री एम.एल. मारू को मतगणना स्थल पर खाद्य व्यवस्था का दायित्व सौंपा गया है। इनके समन्वयकर्ता अधिकारी अपर कलेक्टर श्री गौरव बैनल होंगे। कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण श्री मनोज सक्सेना को मतगणना स्थल पर टेंट, माईक साउंड एवं आवश्यक संसाधन सुविधा व्यवस्था तथा अपर आयुक्त नगर निगम श्री नरेन्द्र नाथ पाण्डेय को पेयजल एवं साफ-सफाई व्यवस्था का दायित्व सौंपा गया है। इनके समन्वयकर्ता अधिकारी अपर आयुक्त नगर निगम श्री अभिलाष मिश्रा होंगे।