इंदौर: राऊ थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार और लापरवाही से चल रही एक पिकअप ने कार को पीछे से टक्कर मार दी. घटना 16 अगस्त की रात बायपास रोड पर बीएम कॉफी हाउस के सामने पलास परिसर के पास हुई.
ग्राम तपालघाटी मोरोद फाटा में रहने वाले 42 वर्षीय महेश चौहान ने शिकायत दर्ज कराई कि पिकअप नम्बर एमपी 09 एजी 7028 के चालक ने लापरवाही से वाहन चलाते हुए उनकी कार को पीछे से टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार का पिछला हिस्सा दबकर क्षतिग्रस्त हो गया. घटना के बाद राऊ पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
