भ्रष्टाचार मामले में दोषी सालिया पर लगा पांच साल का प्रतिबंध

दुबई 15 अगस्त (वार्ता) अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के भ्रष्टाचार-रोधी न्यायाधिकरण ने श्रीलंका के पूर्व घरेलू क्रिकेटर सालिया समन को अबु धाबी टी-10 लीग 2021 के दौरान अमीरात क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) की भ्रष्टाचार-रोधी संहिता के कई उल्लंघनों का दोषी पाये जाने पर उन पर क्रिकेट के सभी प्रारूपों के लिए पांच साल का प्रतिबंध लगाया है।

ईसीबी की ओर से सुनवाई करने वाले एक स्वतंत्र आईसीसी भ्रष्टाचार-रोधी न्यायाधिकरण ने फैसला कहा कि समन टूर्नामेंट के मैचों में भ्रष्टाचार के प्रयासों में शामिल थे। इसके लिए नियुक्त भ्रष्टाचार-रोधी अधिकारी, आईसीसी ने इन प्रयासों को विफल कर दिया था।

न्यायाधिकरण ने सितंबर 2023 में आरोपित आठ लोगों में से एक समन को 2021 अबु धाबी टी-10 में मैचों को फिक्स करने, षडयंत्र रचने या अनुचित रूप से प्रभावित करने के प्रयास में शामिल होना (अनुच्छेद 2.1.1) के तहत। भ्रष्ट आचरण में शामिल होने के बदले किसी अन्य प्रतिभागी को इनाम देने की पेशकश करना (अनुच्छेद 2.1.3), किसी प्रतिभागी को संहिता के अनुच्छेद 2.1 का उल्लंघन करने के लिए प्रेरित करना, प्रेरित करना या सुविधा प्रदान करना (अनुच्छेद 2.1.4) के तहत उन्हें दोषी पाया गया।

ट्रिब्यूनल के समक्ष लिखित और मौखिक साक्ष्य प्रस्तुत करने के बाद समन पर पांच साल का प्रतिबंध लगाया। इसे उन्हें निलंबित किये जाने की तिथि 13 सितंबर 2023 तक लागू माना जायेगा।

 

Next Post

स्मिथ और विलियमसन ने लंदन स्पिरिट की जीत की नींव रखी

Fri Aug 15 , 2025
लंदन, 15 अगस्त (वार्ता) मार्कस स्टोइनिस का हरफनमौला प्रदर्शन (2-17 और 22 गेंदों में 35* रन) बेकार गया और लंदन स्पिरिट ने गुरुवार को लॉर्ड्स में ट्रेंट रॉकेट्स पर 21 रनों की शानदार जीत दर्ज की।बल्लेबाज़ी का न्यौता मिलने पर स्पिरिट ने फॉर्म में चल रहे सलामी बल्लेबाज़ डेविड वार्नर […]

You May Like