बेकाबू होकर खाई में गिरी बारातियों से भरी बस: एक की मौत, करीब 40 लोग घायल, 5 मेडिकल कॉलेज रेफर, लामता-जनमखार मार्ग पर हुआ हादसा

बालाघाट। परसवाड़ा में मंगलवार रात बारातियों से भरी बस बेकाबू होकर सड़क किनारे करीब 25 फीट गहरी खाई में गिर गई। घटना लामता-जनमखार मार्ग पर रात करीब 10:30 बजे हुई, जिसमें एक महिला की मौत हो गई, वहीं करीब 40 लोग घायल हो गए। घायलों का जिला अस्पताल में इलाज किया जा रहा है और गंभीर घायल 5 लोगों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।

जानकारी के अनुसार परसाड़ा ठेमा निवासी प्रमिला उईके का विवाह मोहगांव के सुनील मेश्राम के साथ 20 मई को हुआ था। विवाह के बाद नवविवाहिता को लेकर वर पक्ष के लोग मोहगांव लौट आए थे। बेटी को लाने के लिए उसके मायके वाले और अन्य रिश्तेदार बस से चौथिया आ रहे थे।

इस दौरान ही बस ( एमपी 50 जेई 0925 ) लामता-जनमखार के पास बेकाबू होकर सड़क किनारे करीब 25 फीट गहरी खाई में गिर गई। घटना के दौरान बस में करीब 50 लोग सवार थे, जिनमें से 40 घायल हाे गए। वहीं बुजुर्ग महिला खेलनबाई पति सालिकराम की मौत हो गई।

घटना की जानकारी लगते ही पुलिस बल सहित ग्रामीण मौके पर पहुंचे और घायलों को लामता अस्पताल लाए। यहां से गंभीर रूप घायल 20 लोगों को इलाज के लिए जिला चिकित्सालय रेफर किया गया। सीएचएमओ डॉ. मनोज पांडेय ने बताया कि 5 गंभीर घायलों को मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

यह हुए घायल

घटना में लालबर्रा सालेबर्डी निवासी 60 वर्षीय कासनबाई पति कोमलप्रसाद बावने, ठेमा निवासी 22 वर्षीय आकाश पिता नारायण उइके, 18 वर्षीय रंजीत पिता राजकुमार रजक, 16 वर्षीय विनय रजक दिनेश कुमार रजक, 55 वर्षीय परमसिंह पिता शंकरसिंह उइके, 30 वर्षीय शशिकला पति मनीष कोसरे, 13 वर्षीय विशाल रजक पिता दिनेश रजक, 10 वर्षीय मानवी पिता मनीष कोसरे, 42 वर्षीय राजेन्द्र कुमार पिता स्व. कपूरचंद्र पटले, 14 वर्षीय छोटु पिता दिनेश रजक, बैहर गोवारी निवासी 50 वर्षीय मनीराम बावने, 45 वर्षीय लक्ष्मीबाई पति सालिकराम, लामता चरेगांव निवासी 30 वर्षीय प्रमिला पति संजय स्वर्णकार, परसवाड़ा बघोली निवासी 60 वर्षीय बस्ताराम बावने, ठेमा निवासी 28 वर्षीय पमेश उइके और 26 वर्षीय प्रदीप पिता मेहतर उइके सहित अन्य बाराती घायल है।

Next Post

मानसिक विक्षिप्त नाबालिग से दुष्कर्म की घटना के बाद चक्का जाम

Wed May 22 , 2024
बड़वानी, 22 मई  मध्यप्रदेश के बड़वानी जिले के सेंधवा में 11 वर्षीय मानसिक विक्षिप्त बालिका से दुष्कर्म की घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने आरोपी को फांसी देने और उसका घर जमींदोज करने की मांग को लेकर आज चक्का जाम कर दिया। हालांकि बाद में प्रशासन के आश्वासन के बाद […]

You May Like