अरबपतियों पर भारी पड़ रहा ट्रंप का टैरिफ

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ पॉलिसी का असर आम जनता पर ही नहीं बल्कि दुनिया के अरबपतियों पर भी हुआ हैं। फिलहाल दुनिया के बिलेनियर्स की लिस्ट में एक बड़ा बदलाव देखने के लिए मिल रहा है।

ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स टॉप 10 की लिस्ट में से वॉरेन बफे का नाम बाहर हो गया है। उन्हें पछाड़कर माइकल डेल ने पोजिशन हासिल की है। आज अपडेटेड फ्रेश लिस्ट में माइकल डेल की नेटवर्थ 1.41 अरब डॉलर बढ़कर 141 अरब डॉलर हो गई है। जबकि वॉरेन बफे की संपत्ति केवल 140 अरब डॉलर रह गई है। माइकल डेल का नाम दुनिया के टॉप 10 अमीरों की लिस्ट में 10वें पोजिशन पर आ गया है और वॉरेन बफे 11वीं पोजिशन पर आ गए हैं।

इस लिस्ट में अब भी एलन मस्क 371 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ नंबर 1 पायदान पर हैं। उनके बाद लैरी एलिसन का नाम दूसरे स्थान पर हैं, जिनकी नेटवर्थ 302 अरब डॉलर है। अगर लैरी एलिसन की कंपनी ओरेकल के शेयरों में बढ़त होती है, तो ये फासला कम हो जाएगा। एलिसन संपत्ति के मामले में एलन मस्क को भी पीछे छोड़ सकते हैं।

 

Next Post

नन्ही कली की बच्चियों संग उनके परिवार ने अभिनेत्री तापसी पन्नू का जताया आभार

Mon Aug 11 , 2025
मुंबई, (वार्ता) नन्ही कली प्रोजेक्ट की बच्चियों के साथ उनके परिवार ने अभिनेत्री तापसी पन्नू का आभार जताया है। तापसी पन्नू सिर्फ देश की बेहतरीन अभिनेत्रियों में से एक नहीं हैं, बल्कि एक समर्पित समाजसेवी भी हैं। फिल्मों में अपने शानदार काम से उन्होंने देश की टॉप एक्ट्रेसेस में जगह […]

You May Like