नोटों और बिलों से भरे दो बैग चोरी 

जबलपुर। मदन महल थाना अंतर्गत स्नेह नगर में नोटों और बिलों से भरे व्यापारी के दो बैग चोरी हो गए। चोरी की वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।

पुलिस ने बताया कि अंकुर कुकरेजा 32 वर्ष निवासी स्नेह नगर मदनमहल ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह शक्कर तेल का व्यापारी है। बीती रात्रि 2.00 से 2.30 बजे रात में खाना खाकर सो गया था, सुबह उठकर देखा तो पोर्च का दरवाजा खुला हुआ था। शंका होने पर कमरे मे जाकर देखा, कमरे में रखे दो कपडे के बैग नहीं थे, जिसमे वसूली के नगदी 90, 000 रूपये एंव शक्कर तेल के बिल नही थे। जिसकी तलाश किया कही पता नही चला, सीसीटीव्ही फुटेज देखने पर कोई अज्ञात व्यक्ति रात्रि में उसके घर में घुस कर 2 बेग जिसमें नगदी एव बिल रखे थे चोरी कर ले गये हैँ।

Next Post

सूने घर से जेवर-नकदी चोरी

Mon Aug 4 , 2025
जबलपुर। अधारताल थाने में श्रीमती राजकुमारी कुशवाहा निवासी पुराना कंचनपुर ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि अज्ञात चोर उसके सूने घर में घुसकर सोने की अंगूठी, पेंडल, झुमकी, पंचाली, चांदी का कड्डोरा, पायल, बिछिया, चैन, 20 हजार रूपये चुरा कर ले गया है। Facebook Share on X LinkedIn WhatsApp Email Copy […]

You May Like