भिंड में IG और DIG ने ली अपराध समीक्षा बैठक

भिंड: भिंड में आज सचिन अतुलकर पुलिस महानिरीक्षक चम्बल जोन एवं सुनील जैन उप पुलिस महानिरीक्षक द्वारा पुलिस कंट्रोलरूम भिण्ड में अपराध समीक्षा सम्बन्धी बैठक ली गयी जिसमें डा. असित यादव पुलिस अधीक्षक भिण्ड, संजीव पाठक अति. पुलिस अधीक्षक भिण्ड, समस्त अनुविभागीय अधिकारीगण व थाना प्रभारीगण मौजूद रहे। बैठक में नवीन आपराधिक कानूनों के प्रभावी क्रियान्वयन, अपराध नियंत्रण के लिए स्थानीय एवं संगठित अपराधों का क्षेत्रीय विश्लेषण कर योजनाएं बनाने, अपराध-प्रवण क्षेत्रों में पुलिस उपस्थिति बढ़ाने, निगरानी तंत्र को मजबूत करने और अपराधियों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए.

विशेष रूप से पुराने लंबित मामलों के त्वरित निराकरण और गंभीर प्रकरणों की प्राथमिकता सूची बनाकर जल्द से जल्द हल करने पर बल दिया तथा अवैध मादक पदार्थ तस्करी, अवैध हथियार, गुण्डा बदमाशों के विरूद्ध कार्यवाही कर अपराध संभावित क्षेत्रों में नियमित पेट्रोलिंग, चेकिंग और बेसिक पुलिसिंग को मजबूत करने, नशामुक्ति अभियान, गुम बालक बालिका की पतारसी हेतु सुझाव दिये एवं बाढ एवं आगामी पर्व रक्षाबन्धन पर कानून व्यवस्था डयूटी हेतु दिशा निर्देश दिये गए।

Next Post

मॉनसून सत्र 2025: 'हंगामे' के चलते 'लोकसभा' स्थगित, 'शिबू सोरेन' को 'राज्यसभा' में 'श्रद्धांजलि', 'संसद' में 'गरमागरमी' जारी!

Mon Aug 4 , 2025
‘विपक्षी दलों’ का ‘प्रदर्शन’, ‘दिशोम गुरु’ के ‘निधन’ पर ‘शोक’, क्या ‘सत्र’ में ‘और गतिरोध’ होंगे? नई दिल्ली, 04 अगस्त 2025 : संसद के मॉनसून सत्र 2025 में हंगामे का दौर जारी है। विभिन्न मुद्दों पर विपक्षी दलों के जोरदार प्रदर्शन के चलते लोकसभा की कार्यवाही को आज स्थगित करना […]

You May Like