भाजयुमो नेता की हत्या के आरोपियों की तलाश, दो दिन बाद भी नहीं लगा सुराग

भोपाल, 19 मई (वार्ता) मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) के एक नेता की हत्या के मामले के आरोपियों की तलाश की जा रही है, लेकिन घटना के दो दिन बाद आज दोपहर तक आरोपियों का सुराग नहीं मिल सका है। पुलिस अलग-अलग टीमें उनकी लगातार तलाश कर रही हैं।

पुलिस सूत्रों के अनुसार शहर के गांधी नगर थाना क्षेत्र स्थित सेंट्रल जेल के समीप शुक्रवार की शाम भाजयुमो नेता सुरेंद्र कुशवाहा की चाकू मारकर हत्या कर दी गयी थी। दरअसल, सुरेंद्र और उसके साथी अपने एक अन्य साथी की पैरोल खत्म होने के बाद उसे सेंट्रल जेल छोड़ने आए थे। जब वह जेल परिसर से बाहर आए, तभी चार बदमाशों ने उन पर चाकू से हमला कर दिया। हमले में सुरेंद्र के साथ ही एक अन्य साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। दोनों की अस्पताल ले जाया गया, जहां सुरेन्द्र की कुछ देर बाद मृत्यु हो गयी।

घटना के बाद पुलिस ने चार आरोपी संदेश नरवारे, आकाश भदौरिया, छाेटा चेतन और दीपांशु सेन के खिलाफ हत्या कर प्रकरण दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी। पुलिस ने उनकी तलाश के लिए अलग अलग टीमें गठित की है, जो आरोपियों की लगातार तलाश कर रही हैं, लेकिन घटना के दो दिन बाद भी आरोपियों का कोई सुराग नहीं मिल सका है। पुलिस उनकी तलाश कर रही है।

Next Post

यादव गोटेगांव में एक धार्मिक आयोजित में हुए शामिल

Sun May 19 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नरसिंहपुर, 19 मई (वार्ता) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने आज सुबह नरसिंहपुर जिले के गोटेगांव पहुंचे। वे यहां किसानी मोहल्ला में आयोजित एक धार्मिक आयोजन के समापन कार्यक्रम में हिस्सा लिया और कैबिनेट मंत्री प्रहलाद […]

You May Like