नदी पार करते समय तेज बहाव में बह गया परिवार, रतनगढ़ माता मंदिर यात्रा के दौरान हादसा

शिवपुरी: पिछोर थाना क्षेत्र में रतनगढ़ माता मंदिर दर्शन के लिए जा रहे श्रद्धालुओं का समूह रपटे को पार करते समय तेज बहाव की चपेट में आ गया। हादसे में तीन लोग बह गए जिनमें से दो को बचा लिया गया, जबकि एक महिला की मौत हो गई। काली पहाड़ी गांव से ऐन सुबह एक ही परिवार के 15 सदस्य पैदल यात्रा पर रतनगढ़ माता मंदिर दर्शन के लिए निकले थे।

गांव से करीब 4 किलोमीटर दूर काली पहाड़ी और गढ़रौली गांव के बीच स्थित रपटे पर बारिश के कारण तेज बहाव था। इसी दौरान 15 वर्षीय दिलकेश लोधी, 12 वर्षीय शिवानी लोधी और 30 वर्षीय वंदना लोधी पानी में बह गईं।दिलकेश के पिता विजय राम लोधी ने तत्काल पानी में कूदकर दिलकेश और शिवानी को बचा लिया लेकिन फूल सिंह लोधी की पत्नी वंदना को तेज बहाव से नहीं बचाया जा सका।

Next Post

बजरंग दल ने थाना प्रभारियों पर लगाया अभद्रता का आरोप, आज होगा विरोध प्रदर्शन

Fri Jul 25 , 2025
दतिया: विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने पंडोखर और उनाव थाना प्रभारियों पर अभद्रता और भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए आज 25 जुलाई को दतिया एसपी कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन और धरने का ऐलान किया है। बजरंग दल के जिला संयोजक सुमित आर्य ने बताया कि शीतला माई की […]

You May Like