शिवपुरी: पिछोर थाना क्षेत्र में रतनगढ़ माता मंदिर दर्शन के लिए जा रहे श्रद्धालुओं का समूह रपटे को पार करते समय तेज बहाव की चपेट में आ गया। हादसे में तीन लोग बह गए जिनमें से दो को बचा लिया गया, जबकि एक महिला की मौत हो गई। काली पहाड़ी गांव से ऐन सुबह एक ही परिवार के 15 सदस्य पैदल यात्रा पर रतनगढ़ माता मंदिर दर्शन के लिए निकले थे।
गांव से करीब 4 किलोमीटर दूर काली पहाड़ी और गढ़रौली गांव के बीच स्थित रपटे पर बारिश के कारण तेज बहाव था। इसी दौरान 15 वर्षीय दिलकेश लोधी, 12 वर्षीय शिवानी लोधी और 30 वर्षीय वंदना लोधी पानी में बह गईं।दिलकेश के पिता विजय राम लोधी ने तत्काल पानी में कूदकर दिलकेश और शिवानी को बचा लिया लेकिन फूल सिंह लोधी की पत्नी वंदना को तेज बहाव से नहीं बचाया जा सका।
