छिंदवाड़ा। मोक्षधाम स्थित महाकाल मंदिर में गुरुवार-शुक्रवार की दरम्यानी रात चोरी की घटना सामने आई है। चोरों ने यहां मंदिर परिसर के अंदर रखी दान पेटी को त्रिशूल से तोडक़र उसमें रखे 20 से 25 हजार रुपए के दान पर हाथ साफ कर दिया है। मध्यखबर से चर्चा के दौरान महाकाल मारुति नंदन सेवा समिति के अध्यक्ष बबलू पांडे ने बताया कि अज्ञात चोरों द्वारा देर रात लगभग 3 बजे मंदिर के अंदर बनी दोनों दान पेटी को तोडक़र उसमें रखा दान चोरी कर किया गया है।इस समंध में कुंडीपूरा पुलिस को जानकारी दे दी गई। जहां पुलिस मामले की जांच कर रही है। बबलू पांडे ने बताया कि मंदिर की दान पेटी में यह चौथी बार चोरी की घटना सामने आई है। यहां चोर बड़ी आसानी से चोरी की घटना की अंजाम दे देते हैं। मंदिर समिति के अध्यक्ष बबलू पांडे का कहना है कि कई बार पुलिस अधीक्षक से मांग की गई है कि मंदिर के बहार सरकारी कैमरे लगाए जाएं, जिससे मोक्ष धाम से लेकर चारों मार्गों पर पुलिस नजर बनाए रखे लेकिन इस मांग पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है और चौथी बार मंदिर में चोरी हो गई। दो दिन पहले ही दान पेटी में राशि गिनी गई और वापस पेटी में रख दी गई थी।
अंधेरे में असमाजिक तत्वों का लगा रहता है जमावड़ा, खुलेआम शराब खोरी 000000
आपको बता दें कि मंदिर परिसर में हुई चोरी के बाद पुलिस पर भी सवलिया निशान खड़े हो रहे हैं। आपको बता दें कि मोक्ष धाम से लेकर मालधक्का मार्ग पर रोजाना ही शराबियों के डेरा लगा रहता है। शाम होते ही इस मार्ग पर शराबियों की महफिलें सजना शुरू हो जाती हैं। सडक़ के साइड से बैठकर लोग शराबखोरी करते हैं। ऐसे में यह कहना गलत नही होगा कि शराब के नशे उक्त चोरी की घटना को अंजाम दिया गया होगा।