थाना बरोठा पर आज दिनांक 28-7-24 को ग्राम कैलोद निवासी अवेदक विनोद चौधरी पिता रणछोड़ चौधरी का कैलौद से देवास रोड पर खाली प्लाट पर काफी पुराना चंदन का पेड़ लगा हुआ था,आज सुबह करीब 5 बजे प्लाट पर आहट की आवाज सुनकर विनोद चौधरी प्लाट पर गया देखा की 3 व्यक्ति चंदन का पेड़ काट रहे थे जिन्हें पकड़ना चाहा तो विनोद से झूमा झटकी कर भिड़ गए एक आरोपी शाहरुख पिता तस्लीम खान मेवाती निवासी ग्राम खड़ीहाट थाना जाबर जिला सीहोर को पकड़ा शाहरुख भी पकड़ से छूटने के लिए विनोद से भिड़ कर भागने का प्रयास कर रहा था आवाज सुन आसपास के आये उनकी सहायता से शाहरुख को वस मे किया, भागने वाले आरोपियों के नाम 1 गुल्लू पिता छोटे खां मेवाती निवासी ग्राम खोयरा थाना जावर जिला सीहोर 2 भैय्यालाल पिता दयाराम निवासी ग्राम खोयरा थाना जावर जिला सीहोर थे आवेदक विनोद द्वारा पुलिस को सूचना दी गई, पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते मौके ग्राम कैलोद पहुंच कर आरोपियों द्वारा अन्य स्थान पर से काटे गये चंदन की लकड़ी के टूकड़े आरोपी शाहरुख को थाने लाया गया, फरियादी के प्लाट पर लगा चंदन का पेड़ कटी हूई अवस्था वही पर है । पेड़ काटने की आरी एवं उपयोग मे लाई गई मोटर सायकल घटना स्थल पर पाये गये है।आरोपी शाहरुख, गुल्लू तथा भैय्यालाल के विरूद्ध पुलिस बरोठा द्वारा प्रकरण दर्ज किया जाकर फरार आरोपियों की तलाश मे टीमें रवाना की जा रहीं है। सभी आरोपी सीहोर जिले के है। आरोपी शाहरुख से पूछताछ जारी है संबंधित थाना जाबर से अपराधिक रिकार्ड की जानकारी ली जा रही है।
You May Like
-
4 months ago
फिल्म उलझ का गीत मैं हूं तेरा ऐ वतन रिलीज
-
7 months ago
राशिफल-पंचांग : 01 मई 2024
-
5 months ago
कलेक्टर ने रिश्वतखोर पटवारी को किया निलंबित
-
8 months ago
जरूरतमंदों को अस्पताल में मुफ्त इलाज की सुविधा