शिवपुरी: रिकवरी एजेंसी के संचालक ने सहकर्मी युवती को ब्लैकमेल कर कई बार दुष्कर्म किया। प्रताड़ना से तंग आकर युवती ने आफिस में ही जहर खाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने पीड़िता के मोबाइल फोन में मिले सुसाइड नोट व चैटिंग के आधार पर आरोपित एजेंसी संचालक व एक अन्य सहकर्मी युवती के खिलाफ दुष्कर्म सहित आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित करने का मामला दर्ज कर लिया है।
दीनदयालपुरम कालोनी में स्थित मां भगवती एसोसिएट्स के संचालक रवि चौबे के पास बजाज फाइनेंस की रिकवरी का काम है। उसने सेंटर पर कई लड़कियों और लड़कों को काम पर रखा है। जवाहर कालोनी निवासी 21 वर्षीय युवती भी उसके यहां काम करती थी। आरोप है कि रवि ने कुछ समय पहले आफिस पर काम करने वाली एक युवती की मदद से उसे नशीला पदार्थ पिलाया और दुष्कर्म किया। इसके बाद ब्लैकमेल कर कई बार दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देता रहा।
बुधवार को जब युवती आफिस पहुंची तो रवि ने फिर दुष्कर्म का प्रयास किया, जिसे लेकर आफिस में दोनों के बीच विवाद हुआ। रोज-रोज की शारीरिक व मानसिक प्रताड़ना से तंग आकर युवती ने वहीं जहर खा लिया। मेडिकल कालेज में उपचार के दौरान गुरुवार को उसकी मौत हो गई, जिसके बाद स्वजन शव को आटो में रखकर एसपी आफिस पहुंच गए। रवि चौबे और सहकर्मी युवती पर आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ एफआइआर की मांग की।