भिण्ड संसदीय क्षेत्र की मतगणना के लिए 153 टेबिल लगाई जाएंगी

भिंड: लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिए संसदीय क्षेत्र 02-भिण्ड, दतिया (अजा) के लिए सभी 8 विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना हेतु 153 टेबिल लगाए जाएंगे। कलेक्टर एवं रिटर्निंग ऑफीसर संजीव श्रीवास्तव ने अवगत कराया है कि सभी 08 विधानसभा क्षेत्रो की मतगणना के लिए 153 टेबिल लगाए जाऐगे।

पांच विधानसभा क्षेत्रो की मतगणना शासकीय आईटीआई भिण्ड में हेागी। विधानसभा क्षेत्र अटेर की मतगणना कक्ष क्र.11 में 21 टेबिल, भिण्ड की कक्ष क्र.33 में 21 टेबिल, लहार की कक्ष क्र.34 में 18 टेबिल, मेहगांव की कक्ष क्र.39 में 21 टेबिल एवं विधानसभा क्षेत्र गोहद अजा की कक्ष क्र.8 में 16 टेबिल लगाए जाएंगे।

इसीतरह तीन विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना षासकीय पॉलोटेक्निक कॉलेज दतिया में होगी। विधानसभा क्षेत्र सेवढा की मतगणना कक्ष क्र.25 एवं 26 में 10-10 टेबिल, विधानसभा क्षेत्र भाण्डेर अजा की कक्ष क्र.32 में 16 टेबिल एवं विधानसभा क्षेत्र दतिया की मतगणना कक्ष क्र.4 एवं 2 में 8 एवं 12 टेबिल लगाए जाएंगे।

Next Post

ग्वालियर चंबल में बीस जून के आसपास तक ही मानसून पहुंचने की उम्मीद

Fri May 17 , 2024
ग्वालियर: ग्वालियर चंबल में बीस जून के आसपास तक ही मानसून पहुंचने की उम्मीद है। दक्षिण-पश्चिम मॉनसून के 31 मई के आसपास केरल पहुंचने की संभावना है, इसी आधार पर अन्य राज्यों के लिए मॉनसून की चाल तय होगी. उत्तरी मध्यप्रदेश में 15 से 20 जून के बीच मानसून दस्तक […]

You May Like