एमपी और यूपी को जोड़ने वाले नेशनल हाईवे पर ट्रैफिक रुका

भिंड:मप्र और यूपी को जोड़ने वाले ग्वालियर-भिंड-इटावा नेशनल हाईवे पर वाहनों का आवागमन बंद है। इटावा कलेक्टर अवनीश राय ने इस हाईवे पर बरही के निकट चंबल पुल को क्षतिग्रस्त बताते हुए भारी वाहनों के आवागमन पर ‘बैरियर’ लगा दिया। कलेक्टर का कहना है कि नया पुल बनने तक इस पर भारी वाहन नहीं चल सकते।

हैरत की बात यह है कि नए पुल​ की अभी सिर्फ घोषणा हुई है। तुरंत निर्माण शुरू भी हुआ तो भी इसे बनने में 3 साल लगेंगे। यह प्रदेश का पहला एनएच है, जिस पर ट्रैफिक बंद है। दोनों ही राज्यों के लोगों को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।

Next Post

कल्याण कंषाना ने कांग्रेस से इस्तीफा देकर बसपा प्रत्याशी के रूप में नामांकन भरा

Thu Apr 18 , 2024
ग्वालियर: ग्वालियर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से आज कल्याण सिंह कंषाना ने बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन भरा। वे जिला ग्रामीण कांग्रेस के कार्यकारी जिलाध्यक्ष थे और कांग्रेस से इस्तीफा देकर बसपा में शामिल हुए हैं। Total 0 Shares Facebook 0 Tweet 0 Mail 0 WhatsApp […]

You May Like