उज्जैन। इंदौर निवासी हैदर शेख ने हिंदू धर्म अपना लिया है। उनका नाम अब हरिनारायण हो गया। धर्म परिवर्तन के बाद वे उज्जैन में महाकाल के दर्शन करने पहुंचे। हरिनारायण ने बताया हिंदू धर्म अपनाने के बाद से उन्हें जान से मारने की धमकी मिल रही है। हरिनारायण शुरू से हिंदू धर्म से प्रेरित हैं। हरिनारायण ने चांदी गेट से दर्शन किए फिर नंदी हॉल में हाथ जोडक़र प्रार्थना कर जयकारे लगाए और नंदी जी के कानों में मनोकामना बोली।
You May Like
-
4 weeks ago
सूने मकानों से लाखों के जेवरात और नकदी चोरी
-
3 months ago
गंदगी मिली तो पालदा वाइन शॉप पर जुर्माना