2 साल से बच्चों का नही मिला टी-सर्ट एवं चना
नवभारत न्यूज
सिंगरौली 15 मई। मध्यप्रदेश शासन खेल एवं युवा कल्याण विभाग के मंसानुसार खेल एवं युवा कल्याण विभाग सिंगरौली सीएसपी के मार्गदर्शन में ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन जिले के प्रत्येक विकासखण्ड स्तर पर एवं विभिन्न खेल मैदानों आज दिन बुधवार से शुरू हुआ। लेकिन शिविर में भाग लेने वाले बच्चे गिनती भर के पहुंचे और अपनी-अपनी बात रखे। यह शिविर 15 जून तक चलेगा और सुबह-शाम बच्चे शिरकत करेंगे।
इसके पूर्व बीते दिन कल मंगलवार को शिविर आयोजन के संबंध में को राजमाता चुनकुमारी स्टेडियम बैढऩ में बैठक का आयोजन किया गया। जहां खेल प्रशिक्षकों ने खेल युवा कल्याण विभाग की कमियों को गिनाया और बताया की 2 वर्षो से बच्चो को टी-सर्ट एवं नास्ते में चना नही मिल रहा है। जिसके चलते समर कैंप में बच्चों की संख्या की लगातार घट रही है। इसी के चलते बच्चे समर कैंप में बढ़चढ़कर हिस्सा लेते थे। किन्तु विभाग की लापरवाही से कैंप महज खानापूर्ति सीमित रह गया है। इस समर कैंप में पुरानी गलतियों को न दोहराये। वही आज आयोजित बैढऩ के कैंप में बच्चों की संख्या कम दिखी। शाम के वक्त खेल युवा कल्याण विभाग का जिम्मेदार अमला भी नही दिखा। केवल फु टबॉल के प्रशिक्षक असगर अली मिले । उन्होंने भी उक्त समस्याओं से अवगत कराया। ब्लॉक मुख्यालय में कैंप के स्थिति जिला मुख्यायलय बैढऩ से ही अंदाजा लगाया जा सकता है।