मंडला। विकासखंड नारायणगंज के बबलिया क्षेत्र में सर्व शिक्षा अभियान के तहत संचालित मॉडल प्राथमिक शाला सिंघनपुरी इन दिनों मूसलाधार बारिश की मार झेल रहा है। लगातार हो रही तेज बरसात के कारण स्कूल परिसर के अंदर पानी भर गया है, जिससे विद्यालय की पाठ्य सामग्री पूरी तरह खराब हो गई है। इसके साथ ही स्कूल के चारों ओर बनी बाउंड्रीवॉल भी पूरी तरह से धराशाई हो गई है, जिससे सुरक्षा संबंधी चिंताएं बढ़ गई हैं। इस वर्ष मानसून की पहली बारिश ने जिले भर में हुए निर्माण कार्य की गुणवत्ता की पोल खोल दी है। जिले के अधिकत्तर ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित सरकारी स्कूलों की बदहाली और मानसून के दौरान उनकी कमजोर स्थिति बयां कर रही है।
ग्रामीणों और स्कूल प्रबंधन ने बताया कि विगत चार दिनों से क्षेत्र में अविरल वर्षा का दौर जारी है। शाम के समय कुछ देर के लिए बारिश थम जाती है, लेकिन उसके बाद रात भर और दिन भर लगातार बारिश हो रही है। इसी भारी बारिश के कारण स्कूल में पानी भर गया और बाउंड्रीवॉल गिर गई।
बताया गया कि स्कूल में पानी भर जाने के कारण बच्चों की पढ़ाई बुरी तरह प्रभावित हुई है। बच्चों को सुरक्षित स्थान पर पढ़ाने के लिए कुछ दिनों के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की गई है। हालांकि यह अस्थायी समाधान बच्चों की नियमित पढ़ाई को बाधित कर रहा है। अभिभावकों का कहना है कि यह एक मॉडल प्राथमिक शाला है और इस तरह की बुनियादी सुविधाओं का अभाव चिंताजनक है।
स्कूल प्रबंधन और स्थानीय ग्रामीणों ने शिक्षा विभाग और प्रशासन से जल्द से जल्द स्कूल परिसर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने की मांग की है, इसके साथ ही खराब हुई पाठ्य सामग्री को बदलने और क्षतिग्रस्त बाउंड्रीवॉल का पुनर्निर्माण कराने की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि यदि शीघ्र ही उचित कदम नहीं उठाए गए, तो बच्चों की शिक्षा को और भी अधिक नुकसान होगा।