रीवा में 31 लाख का 448 किलो गांजा जब्त:यूपी के 2 तस्कर गिरफ्तार

रीवा। रीवा जिले में विश्वविद्यालय थाना पुलिस ने 448 किलो गांजा जब्त किया है, जिसकी अनुमानित कीमत करीब 31 लाख रुपए है। यह कार्रवाई विश्वविद्यालय थाना पुलिस ने ‘ऑपरेशन प्रहार’ के तहत की। पुलिस ने मौके से दो ट्रक जब्त किए हैं, जिनकी कीमत करीब 60 लाख रुपए बताई जा रही है। जब्त गांजा और ट्रकों की कुल कीमत 91 लाख रुपए से ज्यादा है।

डिशनल एसपी आरती सिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर विश्वविद्यालय थाना पुलिस ने अजगरहा बाईपास पर दो संदिग्ध ट्रकों को रोका। जांच के दौरान एक ट्रक के सीक्रेट केबिन से 448 किलो गांजा बरामद हुआ।

दोनों ट्रक जब्त, तस्करों को किया गिरफ्तार पुलिस ने मौके से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें वीरेंद्र पटेल और रोहित सिंह शामिल हैं, दोनों उत्तरप्रदेश के निवासी हैं। पुलिस के मुताबिक, ट्रकों के जरिए यह नशे की खेप सप्लाई की जा रही थी। एक ट्रक पूरी तरह से अनलोड था, जबकि दूसरे के केबिन में गांजा छिपा हुआ था।

दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल पुलिस ने दोनों को रिमांड पर लिया है और पूछताछ कर रही है कि यह खेप कहां से लाई गई थी और किन लोगों तक पहुंचाई जानी थी। एडिशनल एसपी आरती सिंह ने बताया कि मामले में और भी लोगों के नाम सामने आ सकते हैं।फिलहाल जांच चल रही है

Next Post

पहली बार छात्रावास में प्रभाव की बजाय मेरिट पर हुआ चयन 

Sun Jul 6 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email आलीराजपुर। कन्या आश्रम एवं बालक छात्रावासों में रिक्त सीटों को भरने के लिए समीपस्थ आजाद नगर भाबरा के खंड शिक्षा कार्यालय (चंद्रशेखर आजाद नगर) में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में जोबट विधायक श्रीमती सेना […]

You May Like