
बागली।उप जेल बागली में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जिसके अंतर्गत जेल में बंद विचार धीन एवं सजा प्राप्त कैदियों की एचआईवी एड्स टीबी वीडीआरएल हेपेटाइटिस बी हेपेटाइटिस सी की जांच की गई है। शनिवार को
बागली उप जेल में होम्योपैथी का विश्वास शिविर का आयोजन किया गया उक्त शिविर में बागली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ डॉक्टर पपीता डॉ सचिन नागर राजेश गुर्जर राकेश भारद्वाज मनोहर यादव सचिन खेरदे के कपिल वर्मा उपस्थित रहे
उप जेल बागली के जेलर हेमंत नागर फार्मासिस्ट एवं जेल के अन्य समस्त स्टाफ का विशेष सहयोग रहा
जेल में संचालित कैंप के दौरान 55 बंदियो की एचआईवी सिफीलिस हेपेटाइटिस बी हेपेटाइटिस सी एवं टीवी के जांच की गई सभी जांच के दौरान सभी केदी नेगेटिव पाए गए।
