पहली बार छात्रावास में प्रभाव की बजाय मेरिट पर हुआ चयन 

आलीराजपुर। कन्या आश्रम एवं बालक छात्रावासों में रिक्त सीटों को भरने के लिए समीपस्थ आजाद नगर भाबरा के खंड शिक्षा कार्यालय (चंद्रशेखर आजाद नगर) में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में जोबट विधायक श्रीमती सेना महेश पटेल के अध्यक्षता में पात्र छात्र-छात्राओं का चयन किया गया।

बैठक में सबसे पहले विकलांग, अनाथ और अत्यंत गरीब वर्ग के बच्चों को प्राथमिकता दी गई। इसके पश्चात, बची हुई सीटों पर मेरिट के आधार पर चयन किया गया। यह पहली बार है जब अंकतालिका में प्राप्त अंकों के अनुसार छात्रावासों में प्रवेश की प्रक्रिया अपनाई गई है।

विधायक सेना महेश पटेल ने स्पष्ट रूप से कहा, “मेहनती बच्चों को उनका हक मिलना चाहिए। हमने इस प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की राजनीतिक सिफारिश को महत्व नहीं दिया। जो छात्र पढ़ाई में श्रेष्ठ हैं, उन्हीं को प्रवेश दिया गया है।

पूर्व में ऐसे चयन में जनप्रतिनिधियों की पसंद को प्राथमिकता दी जाती थी, लेकिन इस बार अंक के आधार पर पारदर्शी चयन से कई पंच, सरपंच और जनपद प्रतिनिधि मायूस नजर आए।

इस बैठक में पूर्व विधायक माधोसिंह डावर नगरपालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि, जनपद अध्यक्ष जगदीश गणावा, नगरपालिका उपाध्यक्ष नारायण अरोड़ा, बीईओ विनोद कुमार कोरी, बीआरसी राजेन्द्र बेरागी, विधायक प्रतिनिधि मयंक सोनी, हरीश भाभरा, लाइक भाई, विशाल अरोड़ा, मनीष शुक्ला, धर्मेन्द्र जयसवाल सहित सभी छात्रावास अधीक्षक, शिक्षक, सरपंच एवं जनपद सदस्यगण शामिल थे।

Next Post

अनियंत्रित ट्रक ने भेड के झुंड को रौंदा, 11 की मौत, 6 घायल

Sun Jul 6 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email पिपलियामण्डी। फोरलेन पर बोतलगंज के निकट एक ट्रक ने भेड़ के झुण्ड को रौंद दिया। सभी की मौत हो गई। वहीं 6 भेड़े गंभीर घायल हो गई। जानकारी के अनुसार प्रातः 11.30 बजे करीब बोतलगंज के निकट […]

You May Like