सतना :वन मंडल के मझगवां रेंज के हजारा नाला के पास ट्रेन की टक्कर से 5 माह का बाघ का शावक घायल। वन विभाग की टीम मुकुंदपुर लेकर हुई रवाना। बाघ के पिछले हिस्से में बताई जा रही चोट।
मुकुंदपुर जू सेंटर में बाघ काे इलाज के लिए ले जाया जा रहा है। इसके पहले भी दिसंबर 2016 में ट्रेन से कटकर एक बाघ की हुई थी मौत।