ग्वालियर। मध्य प्रदेश हाई कोर्ट की ग्वालियर खंडपीठ में एक बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका दाखिल कर अमेरिका में रहने वाले एक पिता ने अपने मासूम बेटे की कस्टडी पाने के लिए गुहार लगाई। युवक की ओर से उसके भिंड निवासी भाई ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की है। कोर्ट ने सुनवाई के लिए 22 मई का समय दिया है।
अमेरिका में रह रहे भिंड के मूल निवासी युवक की शादी सीहोर में रहने वाली एक लड़की से हुई। शादी के बाद वह अपने पति के साथ अमेरिका चली गई थी। पहले कुछ वर्षों तक तो सब कुछ सही रहा। जीवन भी अच्छा चल रहा था, लेकिन धीरे-धीरे दोनों के बीच विवाद होने लगा। विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों के बीच तलाक की नौबत आ गई। इस दौरान दोनों का एक बच्चा भी हो गया। विवाद की स्थिति में सुधार न होने पर दोनों ने वहीं तलाक ले लिया। इसमें बच्चे की कस्टडी युवक को दी गई थी, लेकिन पत्नी बच्चे को अपने साथ ले आई।जब उससे बच्चे की कस्टडी देने को कहा गया तो उसने मना कर दिया। इसके बाद उस युवक ने अपने भाई की मदद से हाई कोर्ट में याचिका दायर कर न्याय दिलाने की मांग की है।