स्टेट बैंक आईआईबीएक्स का ट्रेडिंग कम क्लियरिंग सदस्य बनने वाला पहला बैंक बना

नयी दिल्ली (वार्ता) सबसे बड़े वाणिज्यिक बैंक भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने इंडिया इंटरनेशनल बुलियन एक्सचेंज (आईआईबीएक्स) में ट्रेडिंग कम क्लियरिंग (टीसीएम) सदस्य बनने वाला पहला बैंक बन गया है।

बैंक ने आज यहां कहा कि एक्सचेंज एक दूरदर्शी पहल है जिसका उद्देश्य कीमती धातुओं में व्यापार के लिए एक विश्व स्तरीय मंच स्थापित करना है। आईआईबीएक्स का पहला ट्रेडिंग कम क्लियरिंग सदस्य बनकर, स्टेट बैंक ने गिफ्ट सिटी को भारत के वित्तीय बाजारों के भविष्य के रूप में आकार देने में एक प्रमुख बैंक के रूप में अपनी स्थिति मजबूत की है।

यह मील का पत्थर एसबीआई आईबीयू गिफ्ट सिटी को आईआईबीएक्स प्लेटफॉर्म पर व्यापार करने और अपने ग्राहकों की ओर से उनका निपटान करने में सक्षम बनाता है।

ये घटनाक्रम आरबीआई दिशानिर्देशों की पृष्ठभूमि में हुआ, जिसने गिफ्ट आईएफएससी में एक भारतीय बैंक की शाखाओं को आईआईबीएक्स के ट्रेडिंग सदस्य (टीएम) / ट्रेडिंग और क्लियरिंग सदस्य (टीसीएम) के रूप में कार्य करने की अनुमति दी और इसने एससीसी (विशेष श्रेणी के ग्राहकों) को भी अनुमति दी। भारत में नामांकित बैंक आईआईबीएक्स के माध्यम से सोना आयात करेंगे। टीसीएम के रूप में इस क्षेत्र में भारत के सबसे बड़े बैंक के प्रवेश से आईआईबीएक्स में ट्रेडिंग वॉल्यूम को बढ़ावा मिलेगा।

Next Post

एयरटेल और गूगल क्लाउड ने किया करार

Tue May 14 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली (वार्ता) दूरसंचार सेवायें देने वाली कंपनी भारती एयरटेल और गूगल क्लाउड ने आज भारतीय कारोबारियों को क्लाउड सॉल्यूशन प्रदान करने के लिए दीर्घकालिक करार किया। कंपनी ने यहां जारी बयान में कहा कि इस करार […]

You May Like