एसर एसरकंडीशनर की 2024 श्रृखंला पेश

नयी दिल्ली (वार्ता) एसर होम अप्लायंसेज़ के आधिकारिक लाईसेंसी इंडकल टेक्नोलॉजीज़ प्राईवेट लिमिटेड ने एसर एयरकंडीशनरों की 2024 श्रृंखला पेश की है।

कंपनी ने आज यहां जारी बयान में कहा कि होम कूलिंग का अनुभव बेहतर बनाने के लिए निर्मित ये एयर कंडीशन 1 टन – 3 और 5 स्टार रेटिंग, 1.5 टन – 3 और 5 स्टार रेटिंग और 2 टन – 3 स्टार रेटिंग में उपलब्ध होंगे।
इन एयरकंडीशनरों में आर्कटिकरैप कूलिंग, एआईसेंस, और कूलस्फेयर एयरफ्लो मैनेजमेंट जैसी अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी हैं।
ये नए एयरकंडीशनर ग्राहक-अनुभव को प्राथमिकता देते हुए शुरू में देश में सभी ऑफलाईन रिटेल चैनलों पर उपलब्ध होंगे।

एसर एयरकंडीशनरों में भारत में पहली बार 7-इन-1 कन्वर्टिबल टेक्नोलॉजी के साथ उद्योग की अग्रणी विशेषता दी गई है।
इस टेक्नोलॉजी द्वारा यूज़र्स कूलिंग को अपनी जरूरत के अनुसार अनुकूलित कर सकते हैं।
इसके अलावा, इन एसी में आर्कटिक रैप कूलिंग है, जो 55 डिग्री सेल्सियस की गर्मी में भी कूलिंग प्रदान करती है।

एसर एसी की इंटैलिजेंट एआईसेंस टेक्नोलॉजी की मदद से ये मशीनें एडैप्टिव कूलिंग इंटैलिजेंस के साथ आती हैं, जिसकी मदद से ये यूज़र की पसंद के अनुरूप अनुकूलित हो जाते हैं, और बाहरी तापमान के आधार पर कूलिंग की सैटिंग को भी ऑप्टिमाईज़ कर देते हैं, ताकि बिजली की खपत कम हो, और बिजली का बिल कम आए।
ये एसी बहुत कम नॉईज़ के साथ काम करते हैं।
एसर एसी में दिए गए कूलस्फेयर एयरफ्लो द्वारा 3डी कूलिंग डाईव की मदद से कमरे में सबसे अच्छा कूलिंग का वातावरण मिलता है, जो पूरा कम्फर्ट प्रदान करता है।

Next Post

थोक बाजार मुद्रास्फीति फरवरी में घटकर 0.20 प्रतिशत पर

Fri Mar 15 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली, (वार्ता) वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय द्वारा प्रारंभिक आंकड़ों के अनुसार थोक मूल्य सूचकांक (डब्ल्यूपीआई) थोक मुद्रास्फीति गत फरवरी में घटकर 0.20 प्रतिशत रही। जनवरी, 2024 में थोक बाजार की मुद्रास्फीति 0.27 प्रतिशत थी। वाणिज्य एवं […]

You May Like