कैट का व्यापार सखी कार्यक्रम 21 जून को, सांसदगण प्रवीण खण्डेलवाल, भारत सिंह होंगे मुख्य अतिथि

ग्वालियर। कॉन्फेडरेशन ऑफ आल इंडिया ट्रेडर्स कैट वूमैन विंग द्वारा 21 जून, शनिवार को दोपहर 2 बजे व्यापार सखी कार्यक्रम आयोजित किया गया है। कैट एवं मेटा कम्पनी के संयुक्त प्रयास से आयोजित इस आयोजन में व्हाटसएप, फेसबुक, इंस्टाग्राम के माध्यम से व्यापार करना सिखाया जाएगा। मुख्य अतिथि के रूप में चांदनी चौक नई दिल्ली के सांसद, कैट के राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीण खण्डेलवाल एवं ग्वालियर सांसद भारत सिंह कुशवाह मुख्य अतिथि होंगे। कार्यक्रम संयोजक कविता जैन ने बताया कि इस अवसर पर कैट के वाइस प्रेसीडेंट कैलाश लखियानी, भारतीय जनता पार्टी नई दिल्ली के वरिष्ठ नेता अशोक भारद्वाज, राष्ट्रीय संगठन मंत्री भूपेन्द्र जैन विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। महिला विंग की अध्यक्ष डॉ. गरिमा वैश्य ने बताया कि केसर टॉवर मेला रोड के पांचवीं मंजिल पर माइल स्टोन पार्टी हॉल में कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। वूमैन विंग की रीना गांधी, साधना सांडिल्य, निधि अग्रवाल, शुभांगी चतुर्वेदी, मीनाक्षी गोयल, राखी गुप्ता, रानी गुप्ता, निरूपमा मालपानी, बबीता डाबर, रश्मि अग्रवाल, खुशी जैन, सीमा मिश्रा, श्रुति गर्ग, सोमा जैन, छाया अग्रवाल, ज्योति गोले, प्रिया दास आदि ने अधिक से अधिक महिलाओं को कैट के व्यापार सखी कार्यक्रम में सम्मिलित होने का आग्रह किया है।

Next Post

देश भर में 81 पुरातात्विक महत्व के स्थलों पर योग कार्यक्रम की तैयारी, प्रवेश होगा नि:शुल्क

Fri Jun 20 , 2025
नयी दिल्ली, 20 जून (वार्ता) संस्कृति मंत्रालय की एजेंसी भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एसएसआई) ने शनिवार को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर देश भर में ऐतिहासिक एवं पुरातात्विक महत्व के 81 संरक्षित स्मारकों के परिसरों में योग कार्यक्रम आयोजित करने की घोषणा की है। यह कार्यक्रम आयुष मंत्रालय के सहयोग से आयोजित […]

You May Like