वॉर 2 में ऋतिक की मैग्नेटिक पर्सनैलिटी को और भी निखारने की कोशिश की है : अनाइता श्रॉफ अदजानिया

मुंबई, (वार्ता) फिल्म वॉर 2 की कॉस्ट्यूम डिजाइनर अनाइता श्रॉफ अदजानिया ने बताया है कि इस फिल्म में उन्होंने ऋतिक रोशन की मैग्नेटिक पर्सनैलिटी को और भी निखारने की कोशिश की है।

भारत के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक, ऋतिक रोशन ने फिल्म वॉर 2 के टीज़र में एक बार फिर अपने जबरदस्त लुक और स्क्रीन प्रेजेंस से सबका ध्यान खींच लिया है। फिल्म में वह वाईआरएफ स्पाय यूनिवर्स के सुपर-स्पाय कबीर के किरदार में वापसी कर रहे हैं।

वॉर 2 के टीज़र के रिलीज होते ही ऋतिक का स्टाइलिश और कूल लुक इंटरनेट पर वायरल हो गया। फिल्म की कॉस्ट्यूम डिजाइनर अनाइता श्रॉफ अदजानिया ने बताया कि इस बार कबीर को एक और भी ज्यादा मैग्नेटिक और डेप्थ वाला लुक देने की कोशिश की गई है।

अनाइता ने कहा,”मैं बहुत लकी रही हूँ कि मुझे ऋतिक के साथ धूम 2, बैंग बैंग और कई प्रोजेक्ट्स पर काम करने का मौका मिला। वॉर के साथ हमने एक नया रास्ता चुना।ग्रंज लुक से हटकर, हमने एक क्लीन, शार्प, लेकिन फिर भी ऐज वाला लुक बनाया। कुछ ऐसा जैसे कोई सुपरहीरो बिना कॉस्ट्यूम के साधारण कपड़ों में लेकिन खास अंदाज़ में।”

अनाइता ने कहा, “वॉर 2 में कबीर के किरदार को और गहराई से दिखाने की कोशिश की गई है।न केवल इमोशनली, बल्कि विजुअली भी। पतले फैब्रिक्स, थोड़ा रफ-टफ लुक, और ज्यादा रियल फील। फिर भी कबीर का शार्पनेस साफ झलकता है।”

अनाइता ने कहा, “हमने वॉर में जो काम किया।उसका बेस्ट हिस्सा लिया जैसे कि ऋतिक का हेयरकट, उनकी पर्सनैलिटी और उसे और आगे ले गए। उनकी स्टाइल, एटीट्यूड और सादगी ही वॉर 2 में कबीर को खास बनाती है।”

आदित्य चोपड़ा द्वारा निर्मित और अयान मुखर्जी द्वारा निर्देशित वॉर 2 में ऋतिक के सामने होंगे साउथ सुपरस्टार एनटीआर जूनियर। फिल्म में कियारा आडवाणी फीमेल लीड के रूप में नजर आएंगी।वॉर 2, 14 अगस्त 2025 को हिंदी, तमिल और तेलुगु में दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Next Post

धरती आबा अभियान का प्रचार रथ रवाना

Wed Jun 18 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email रेहटी. राज्यपाल मंगू भाई पटेल ने धरती आबा अभियान के तहत जिले के ग्राम झोलियापुर में आयोजित राज्य स्तरीय शिविर में कहा कि केंद्र सरकार द्वारा भगवान बिरसा मुंडा की 150 वीं जयंती पर शुरू किया गया. […]

You May Like