सलमान खान ने दर्शील सफारी के फिल्मी व ओटीटी डेब्यू, ‘गेमरलॉग’ डेब्यू को दिया आशीर्वाद

मुंबई, (वार्ता) बॉलीवुड स्टार सलमान खान ने दर्शील सफारी के फिल्मी एवं ओटीटी डेब्यू, ‘गेमरलॉग’ डेब्यू को आशीर्वाद दिया है।

जब बॉलीवुड के ‘भाईजान’, यानी सलमान खान बोलते हैं, तो उसे दुनिया सुनती है। इस बार सलमान खान ने अमेज़न एमएक्स प्लेयर की दर्शील सफारी और अंजलि शिवरामन की मुख्य भूमिका से सजी नवीनतम और अब तक की सबसे अनूठी सीरीज ‘गेमरलॉग’ की टीम के लिए के प्रशंसा के शब्द बोले हैं। खास बात यह है कि ‘गेमरलॉग’ दर्शील सफारी का ओटीटी डेब्यू भी है, जो इसे और भी अधिक प्रतीक्षित लॉन्च बनाता है।

आर्य देव के निर्देशन से सजी इस सीरीज का निर्माण अभिनय देव, नीता शाह, भारत कुमार शाह और युग देव ने अपने बैनर आरडीपी पल्प फिक्शन एंटरटेनमेंट के तहत किया है।

अमेज़न की नई सीरीज ‘गेमरलॉग’ प्रतिस्पर्धी ई-स्पोर्ट्स के उच्च दांव-पेंच और भावनात्मक रूप से चार्ज की गई दुनिया में गहराई से गोता लगाता है। निर्माता-निर्देशकों का दावा है कि यह एक ऐसा ब्रह्मांड है, जिसे कभी भी किसी फिक्शन वेब सीरीज या फिल्म में अब तक नहीं दिखाया गया है। उनका तो यहां तक कहना है कि पहली बार किसी मुख्यधारा की भारतीय सीरीज गेमिंग की दुनिया को इतने जमीनी, नाटकीय और भरोसेमंद तरीके से दर्शकों के सामने ला रही है। निर्माता-निर्देशकों का कहना है कि हाल ही में रिलीज हुई इस सीरीज को पहले ही दर्शकों की ओर से इसके नए अंदाज, सम्मोहक पात्रों और भावनात्मक गहराई को लेकर उत्साहित करने वाली प्रतिक्रियाएं मिली हैं।

सलमान खान ने इस सीरीज के आधिकारिक पोस्टर का अनावरण किया और पूरी टीम को शुभकामना दीं। उन्होंने कहा,’आप सभी को बधाई, बहुत बढ़िया।’

सलमान ने कहा,’गेमरलॉग’ जितना गेमिंग के बारे में है, उतना ही ‘लॉग’ के बारे में भी है। उनके संघर्ष, उनकी भावनाएं और एक-दूसरे के साथ और उनके परिवारों के साथ उनके संघर्ष, केवल ई-स्पोर्ट्स की प्रतिस्पर्धी दुनिया में अपनी पहचान बनाने के लिए है। उल्लेखनीय है ​कि अमेज़न शॉपिंग ऐप, प्राइम वीडियो, फायर टीवी, मोबाइल और कनेक्टेड टीवी के माध्यम से ‘गेमरलॉग’ अब अमेजन एमएक्स प्लेयर पर मुफ्त स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध है।

Next Post

वॉर 2 में ऋतिक की मैग्नेटिक पर्सनैलिटी को और भी निखारने की कोशिश की है : अनाइता श्रॉफ अदजानिया

Wed Jun 18 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email मुंबई, (वार्ता) फिल्म वॉर 2 की कॉस्ट्यूम डिजाइनर अनाइता श्रॉफ अदजानिया ने बताया है कि इस फिल्म में उन्होंने ऋतिक रोशन की मैग्नेटिक पर्सनैलिटी को और भी निखारने की कोशिश की है। भारत के सबसे बड़े सुपरस्टार्स […]

You May Like