वाशिंगटन सुंदर मेरे प्रेरणास्रोत : साई सुदर्शन

लंदन, 16 जून (वार्ता) भारतीय बल्लेबाज बी साई सुदर्शन ने सोमवार को कहा कि उनके वरिष्ठ साथी क्रिकेटर वाशिंगटन सुंदर उनके लिए प्रेरणास्रोत रहे हैं।

तमिलनाडु के घरेलू क्रिकेट के दिनों से जुड़े ये दोनों खिलाड़ी इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए अभ्यास सत्र के दौरान फिर से मिले। इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज शुरु होने से पहले अभ्यास सत्र के दौरान बातचीत में दोनों खिलाड़ियों ने भावनात्मक रूप से एक दूसरे के प्रति जुड़ाव को याद किया।

सुदर्शन ने अभ्यास सत्र के दौरान कहा, “मैंने उन्हें (वाशिंगटन सुंदर) टीवी पर देखा और उनके कौशल से बहुत कुछ सीखा है। वाशिंगटन सुंदर शुरू से ही मेरे लिए प्रेरणास्रोत रहे हैं। मैंने उनके खिलाफ कुछ मैच खेले हैं और उनके साथ एक या दो बार अभ्यास भी किया है।”

सुदर्शन ने याद किया कि उन्होंने वशिंगटन सुंदर को भारतीय टीम में शामिल होने से पहले आईपीएल में उनकी बल्लेबाजी के जौहर देखे हैं। सुदर्शन ने कहा, “उस दौर ने मुझे वास्तव में प्रेरित किया। मैं उन्हें चेन्नई में साथ खेलने के हमारे युवा दिनों से जानता हूं। इससे मुझे लगा कि मैं भी उनके जैसा ही रास्ता अपना सकता हूं। भगवान उनका भला करे।”

इस पर वाशिंगटन सुंदर ने कहा, “उन्होंने मुझे यह कई बार बताया है। मेरे कई दोस्तों और कोचों ने भी बताया है कि वह कितनी दूर तक पहुंचे हैं। उनका प्रदर्शन खासकर पिछले तीन-चार वर्षों में उल्लेखनीय रहा है। जब भी मैं उन्हें टीवी पर देखता हूं, तो मैंने देखा उनके खेल में कितना सुधार आया है। उनकी बल्लेबाजी बेहतरीन है। मुझे यकीन है कि वह न केवल चेन्नई में बल्कि दुनिया भर में कई और युवाओं को प्रेरित करना जारी रखेंगे।”

 

 

Next Post

महिला एकदिवसीय विश्वकप में भारत, पाकिस्तान की पांच अक्टूबर को होगी भिड़ंत

Mon Jun 16 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email दुबई 16 जून (वार्ता) आगामी महिला एकदिवसीय क्रिकेट विश्वकप में भारत और पाकिस्तान के बीच पांच अक्टूबर को होने वाला मुकाबला कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जायेगा। आज जारी किये महिला एकदिवसीय विश्वकप कार्यक्रम के […]

You May Like