सीसीपीएल के आयोजन से प्रतिभावान खिलाड़ियों को खेलने का मौका मिला- साय

रायपुर 16 जून (वार्ता) छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा है कि छत्तीसगढ़ किक्रेट प्रीमियर लीग (सीसीपीएल) के आयोजन से प्रदेश के प्रतिभावान क्रिकेट खिलाड़ियों को खेलने का बेहतरीन मौका मिला है।

श्री साय रविवार देर रात यहां नवा रायपुर के शहीद वीरनारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित सीसीपीएल सीजन 2 के समापन समारोह में बोल रहे थे।

उन्होंने कहा कि यह छत्तीसगढ़ के लिए सौभाग्य की बात है कि सीसीपीएल जैसे क्रिकेट टूर्नामेंट का यहां शानदार आयोजन किया गया। प्रदेश में हम सभी खेलों को आगे बढ़ाने के लिए लगातार प्रयासरत हैं। इस लीग के माध्यम से राज्य के प्रतिभावान क्रिकेट खिलाड़ियों को खेलने का बेहतरीन मौका मिला है। इस आयोजन के लिए छत्तीसगढ़ राज्य क्रिकेट संघ बधाई का पात्र है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि आज बारिश की वजह फाइनल मैच नहीं खेला जा सका। रायपुर राइनोस और राजनांदगांव पैंथर्स टीमों को संयुक्त विजेता घोषित किया है। मैं दोनों टीमों को बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूँ और सभी खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूँ। यह बहुत खुशी की बात है कि मौसम खराब होने के बाद भी बड़ी संख्या में क्रिकेट प्रेमी स्टेडियम में मौजूद हैं। मैं आशा करता हूँ कि छत्तीसगढ़ राज्य क्रिकेट संघ इसी तरह आगे भी लीग का आयोजन करता रहेगा।

उल्लेखनीय है कि इस लीग का आयोजन छह जून से 15 जून तक किया गया। इसमें रायपुर राइनोस, राजनांदगांव पैंथर्स, रायगढ़ लायन्स, बस्तर बाइसन्स, बिलासपुर बुल्स और सरगुजा टाईगर्स टीमों ने हिस्सा लिया।

 

Next Post

गोड्डा :एस ड्राईव अभियान में 52 आरोपी गिरफतार

Mon Jun 16 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email गोड्डा, 16 जून (वार्ता) झारखंड के गोड्डा जिले में पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार के निर्देश पर जिले भर में चलाये गए एस ड्राईव अभियान में 52 से अधिक विभिन्न कांडो में फरार चल रहे आरोपियो को गिरफ्तार […]

You May Like