45 वर्ष के हुये सचिन संघवी

45 वर्ष के हुये सचिन संघवी

मुंबई, 14 जून (वार्ता) बॉलीवुड के जानेमाने संगीतकार सचिन संघवी आज 45 वर्ष के हो गये।

बॉलीवुड में सचिन-जिगर की जोड़ी को सुपरहिट संगीत जोड़ी माना जाता है। इस जोड़ी के सचिन संघवी का जन्म 14 जून को गुजरात में हुआ।उनका परिवार बचपन में ही गुजरात से मुंबई के घाटकोपर में आ गया था। सचिन संघवी को बचपन से ही संगीत का बहुत शौक था, लेकिन हर दूसरे बच्चे की तरह उन्हें भी पढ़ाई पर ध्यान देना पड़ा। वह मुंबई के एक गुजराती बहुल इलाके में रहते थे। प्रतिभा को कोई नहीं छिपा सकता, नवरात्रि के गराब के दौरान उनकी आवाज़ ने सनसनी मचा दी और यहीं से उनके करियर की शुरुआत हुई। फिर उन्हें कोई नहीं रोक सका और वे इस पीढ़ी के सबसे बेहतरीन संगीत निर्देशकों में से एक बनकर उभरे। सचिन सांघवी ने जिगर सरैया के साथ फिल्म साउंडट्रैक, इलेक्ट्रॉनिक, पॉप, रॉक, हिप-हॉप, जैज़ शैलियों के लिए संगीत तैयार किया।इस जोड़ी को इस पीढ़ी का रीमिक्स स्पेशलिस्ट माना जाता है।

सचिन सांघवी ने अपने करियर की शुरूआत थियेटर और टेलीविजन के जिंगल्स से की थी। सचिन और जिगर एक दूसरे के साथ काम करने से पहले, संगीतकार प्रीतम के सहायक थे और एआर रहमान , अमित त्रिवेदी , अनु मलिक , नदीम-श्रवण और संदेश शांडिल्य सहित कई संगीतकारों के लिए संगीत की प्रोग्रामिंग और व्यवस्था कर चुके थे। प्रीतम के सहायक के रूप में काम करते हुए जिगर की मुलाकात सचिन से हुई थी । सचिन सांघवी की मुलाक़ात जिगर से अमित त्रिवेदी ने करवाई थी। सचिन-जिगर की क्षमता को देखते हुए, प्रीतम ने सचिन और जिगर को एक जोड़ी के रूप में साथ काम करने का सुझाव दिया। वर्ष 2009 में, उन्होंने एक दूसरे के साथ काम करना शुरू किया और फिल्म लाइफ पार्टनर के लिए एक गीत तैयार किया ।

सचिन जिगर ने वर्ष 2011 में स्वतंत्र रूप से फिल्म फालतू लिएसंगीत तैयार किया। वर्ष 2011में उन्होंने फिल्म हम तुम शबाना और शोर इन द सिटी में अपना संगीत दिया, जिसे बेहद सराहा गया। इसके बाद उन्होंने कई हिट फिल्मों के लिये संगीत तैयार किया।सचिन-जिगर की सुपरहिट जोड़ी की आने वाली फिल्मों में “मालिक” और “परम सुंदरी” प्रमुख है।

Next Post

रितेश पांडे और मधु शर्मा का रोमांटिक गाना 'गोर चाहे करिया' रिलीज

Sat Jun 14 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email मुंबई, 14 जून (वार्ता) रितेश पांडे और मधु शर्मा की रोमांटिक जोड़ी में भोजपुरी फिल्म ‘तू तू मैं मैं’ का गाना ‘गोर चाहे करिया’ रिलीज हो गया है। गाना ‘गोर चाहे करिया’ गाने में रितेश पांडे और […]

You May Like