रायसेन: आने वाले सोलह जून सोमवार से जिले के सरकारी प्रायवेट स्कूल खुल जाएंगे।इसके निर्देश जिला शिक्षा अधिकारी डीडी रजक द्वारा जारी कर दिए हैं।
स्कूलों में शिक्षा का स्तर सुधारने और शिक्षकों की उपस्थित बनाए रखने के लिए जिला स्तर पर साप्ताहिक समीक्षा की जाएगी। अगर किसी शिक्षक की लापरवाही सामने आती है तो कार्रवाई होगी। डीईओ हर सप्ताह निरीक्षण रिपोर्ट देखेंगे।
नए शिक्षा सत्र में 16 जून से स्कूल खुल जाएंगे। इस दौरान स्कूलों में शिक्षक समय पर हाजिर रहें और बच्चों का भी प्रवेश लक्ष्य अनुसार हो। इसकी निगरानी के लिए पांचों ब्लॉक के बीईओ, बीआरसी और मैदानी अमले को जिमेदारी सौंपी गई है। डीईओ ने पत्र के माध्यम से निर्देशित किया है कि स्कूलों का निरीक्षण करें ।और इसकी रिपोर्ट कार्यालय में भेजें। अगर जो शिक्षक स्कूल नहीं आते हैं तो उनके खिलाफ कार्रवाई का प्रस्ताव भेजें।
पत्र में कहा गया है कि विद्यार्थियों के नामांकन सत्र 2025-26 के अंतर्गत स्कूलों में छात्रों का प्रवेश सुनिश्चित कराने के लिए विद्यालय स्तर पर निरंतर सतर्कता आवश्यक है। इसे लेकर सभी स्कूल प्रभारी 16 जून से प्रत्येक दिन विद्यालय समय में उपस्थित रहकर छात्रों का नामांकन सुनिश्चित करें और उसकी जानकारी प्रतिदिन संकुल प्राचार्य को भेजें। फिर यह जानकारी जनशिक्षा केंद्र से संकुल भेजी जाएगी।
इनका कहना है
स्कूलों की प्रतिदिन निगरानी होगी। बीईओ, बीआरसी, जनशिक्षक सहित अन्य मैदानी अमला प्रतिदिन अपने क्षेत्र के स्कूलों को देखेंगे। अगर कोई लापरवाही मिलती है तो जिले में प्रस्ताव भेजेंगे। यहां से सीधी कार्रवाई की जाएगी।डीडी रजक डीईओ,रायसेन