विंबलडन पुरस्कार राशि बढ़कर पहुंची रिकॉर्ड 53.5 मिलियन पाउंड

लंदन, (वार्ता) इस साल विंबलडन में कुल पुरस्कार राशि सात फीसदी इजाफे के साथ बढ़कर रिकॉर्ड 53.5 मिलियन पाउंड हो जाएगी।

2024 में 50 मिलियन पाउंड की पुरस्कार राशि 2015 में प्रस्तावित 27 मिलियन पाउंड से दोगुनी है। बीबीसी की एक खबर के अनुसार, कार्लोस अल्काराज़ और बारबोरा क्रेजिकोवा ने पिछले साल क्रमशः पुरुष और महिला एकल खिताब जीतने के लिए 2.7 मिलियन पाउंड जीते थे जबकि इस साल के विजेताओं को तीन मिलियन पाउंड मिलेंगे, जो 11 प्रतिशत ज्यादा होंगे।

इसी तरह पहले दौर में बाहर होने वाले खिलाड़ियों को 66 हजार पाउंड मिलेंगे, जो 10 फीसदी की वृद्धि है। पुरुष और महिला युगल विजेताओं के लिए चार प्रतिशत की वृद्धि होगी, जो 680,000 पाउंड कमाएंगे। मिश्रित युगल विजेताओं के लिए तीन प्रतिशत की वृद्धि होगी, जो 135,000 पाउंड कमाएंगे।

ऑल इंग्लैंड लॉन टेनिस क्लब ने भी लाइव इलेक्ट्रॉनिक लाइन कॉलिंग की पूर्ण शुरूआत की पुष्टि की है। कोर्ट में 400 से अधिक कैमरे लगाए गए हैं। विंबलडन 30 जून से 13 जुलाई तक चलेगा।

 

Next Post

आस्ट्रेलिया की पहली पारी को कम स्कोर पर समेटा जा सकता था: रबाडा

Fri Jun 13 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email लंदन, (वार्ता) दक्षिण अफ्रीका के स्टार गेंदबाज कैगिसो रबाडा का मानना है कि आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में आस्ट्रेलिया की पहली पारी को सस्ते में निपटाया जा सकता था। लॉर्ड्स में दक्षिण अफ्रीकी कप्तान टेम्बा […]

You May Like