अमेरिकी ध्वज को जलाने वालों के लिए एक साल कैद की का प्रावधान हो: ट्रम्प

वाशिंगटन, 11 जून (वार्ता) अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा है कि विरोध प्रदर्शन के दौरान अमेरिकी ध्वज को जलाने वाले लोगों को एक साल जेल की सजा दी जानी चाहिये।

श्री ट्रम्प ने बताया कि सरकार अमेरिकी अधिकारियों और कुछ सीनेटरों के साथ मिलकर इस कानून को लागू करने की तैयारी कर रही है।

श्री ट्रम्प ने फोर्ट ब्रैग में मंगलवार को दिये भाषण में कहा, “जो लोग अमेरिकी ध्वज को जलाते हैं, उन्हें एक साल के लिए जेल जाना चाहिये। हम कुछ सीनेटरों के साथ मिलकर इस मुद्दे पर काम कर रहे हैं।”

श्री ट्रम्प का यह बयान कैलिफोर्निया में हिंसक विरोध प्रदर्शनों के बीच दिया गया, जहां कुछ प्रदर्शनकारियों ने मैक्सिकन के ध्वज ले रखे थे और अमेरिकी ध्वज को जला दिया था।

 

Next Post

युवक की सडक़ किनारे मिली लाश

Wed Jun 11 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email जबलपुर: गोहलपुर थाना अंतर्गत किसान ट्रेडिंग के पास एक युवक की लाश पड़ी मिली। पुलिस ने बताया कि अरूण कुमार पटैल 46 वर्ष निवासी संजय नगर पावर हाउस के पास अधारताल ने सूचना दी कि गैस कम्पनी […]

You May Like