सांवरी चौकी के ग्राम बदनूर में बस की टक्कर से बाइक सवार दो की मौत

छिंदवाड़ा। सांवरी चौकी क्षेत्र के बदनूर में मंगलवार को एक बस ने एक बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में एक की मौके पर ही मौत हो गई। वही दो घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि मृतक पत्नी और एक अन्य महिला को लेकर घर लौट रहा था। दोनों महिलाएं निजी स्कूल में शिक्षिका थी।

जानकारी अनुसार नानकराम पिता श्रीराम देशमुख उम्र 45 साल सुहागपुर का रहने वाला है। वह दोपहर को बाइक से पत्नी और एक अन्य महिला को लेकर घर लौट रहा था। इस दौरान बदनूर के समीप सडक़ पार करते समय बैतूल की ओर से आ रही बस ने जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में नानकराम की मौके पर मौत हो गई। वही उसकी पत्नी और अन्य महिला को गंभीर चोटें आई है।

सडक़ हादसे में युवक की मौत

इधर एक और अन्य माामले में पवन पिता जंगल्या परतेती उम्र 13 साल की सडक़ हादसे में मौत हो गई है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया है। जानकारी अनुसार पवन चिलम टेकड़ी का रहने वाला है। वह सोमवार की शाम की किसी काम से बाजार की तरफ जा रहा था। इस दौरान चिलम टेकड़ी के पास सामने से आ रहे वाहन ने उसे टक्कर मार दी। इस हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर मौजूद लोगों की मदद से उसे जिला अस्पताल लाया गया। जहां डाक्टरों ने जांच कर उसे मृत घोषित कर दिया।

Next Post

प्रोफेसर अजहर हाशमी का निधन, अंतिम संस्कार आज पेतृक गांव पिड़ावा में

Tue Jun 10 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email रतलाम। प्रख्यात साहित्यकार चिंतक एवं विचारक प्रोफेसर अजहर हाशमी का मंगलवार को निधन हो गया है। उनका अंतिम संस्कार उनके जन्म स्थान पिड़ावा जिला झालावाड़ में 11 जून को किया जाएगा। प्रोफेसर हाशमी पिछले कुछ समय से […]

You May Like